WhatsApp लाया नया ग्रुप फीचर, ग्रुप में मैसेज के साथ दिखाई देगी आपकी प्रोफाइल पिक
WhatsApp ने ग्रुप चैट के लिए एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर के चलते अब आपको को ग्रुप चैट में मैसेज के साथ यूजर की प्रोफाइल फोटो भी दिखाई देगी.

WhatsApp New Feature: वॉट्सएप एक नया फीचर लेकर आया है. इससे अब ग्रुप में मैसेज करने वाले मेंबर्स की प्रोफाइल फोटो भी दिखाई देगी. यह प्रोफाइल फोटो मेंबर्स के नाम के साथ ही दिखाई देगी. हालांकि, फिलहाल यह फीचर्स कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है. अन्य यूजर्स को इस फीचर के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. इस फीचर के पूरी तरह रोल आउट होने के बाद से आपको ग्रुप मेंबर्स की फोटो देखने के लिए उनकी प्रोफाइल ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मैसेज और नाम के साथ ही उनकी फोटो भी आपको ग्रुप चैट के अंदर ही दिखाई दे जाएगी. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं.
वॉट्सएप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सएप इस फीचर को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज कर चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अभी उन बीटा टेस्टर्स को ही मिल रहा है, जो TestFlight ऐप से iOS के लिए WhatsApp Beta का लेटेस्ट वर्जन चला रहे हैं.
डेस्कटॉप पर भी मिलेगा यह फीचर
WABetainfo की रिपोर्ट से पहले एक अन्य रिपोर्ट सामने आई थी. iOS 22.18.0.72 अपडेट के लिए WhatsApp beta से पता चला था कि वॉट्सएप ग्रुप में ही मेंबर की फोटो दिखाने के लिए एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है. उसके बाद आई रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है WhatsApp Desktop Beta के लिए भी यह फीचर पेश करने की तैयारी में है. अब यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध करा भी दिया गया है. कंपनी की तरफ से इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, आगे आने वाले समय में इस फीचर को बाकी यूजर्स के लिए भी रोल आउट किए जाने का अनुमान है.
फीचर कैसे करेगा काम?
रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, ग्रुप में आए मेंबर के मैसेज के साथ नाम के आगे एक आइकन दिखाई देगा. इस पर यूजर की प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी. इससे साफ होता है कि अगर आपके अकाउंट के लिए यह फीचर इनेबल हो चुका है तो आपको ग्रुप में आए मैसेज के सामने फोटो दिखाई दे रही होगी. देखा जाए तो यह एक अच्छा UI एडिशन है, जो ग्रुप के मेंबर्स को एक दूसरे को पहचानने में सहायता करेगा. यह भी बता दें कि अगर किसी मेंबर ने प्रोफाइल फोटो नहीं लगाई हुई होगी या फिर प्राइवेसी सेटिंग के चलते प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाई दे रही होगी तो फोटो की जगह मैसेज के कलर का आइकन दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें - Best Phones Under 30K: 30,000 रुपये में बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन