रियलमी एक सितंबर को अपनी X सीरीज का X7 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन की खूबियां लीक हो गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी X7 प्रो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा. रियलमी X7 प्रो में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने का भी दावा किया जा रहा है. हालांकि कंपनी की ओर से स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रियलमी X7 प्रो स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस चिपसेट का इस्तेमाल होगा. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 12GB रैम वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं. स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. [mb]1597900460[/mb] रियलमी X7 प्रो स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा. स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा. रियलमी X7 स्मार्टफोन में 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है. वन प्लस 8 से होगी टक्कर रियलमी X7 प्रो स्मार्टफोन की सीधी टक्कर वन प्लस 8 स्मार्टफोन से होगी. वन प्लस 8 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. वन प्लस 8 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. वनप्लस ने OnePlus 8 स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए हैं. स्मार्टफोन की कीमत 41,999 रुपये से शुरू है. [mb]1597392200[/mb] स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जबकि 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लैंस इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. OnePlus 8 स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. मोटोरोला का 64 मेगापिक्सल के कैमरे वाला स्मार्टफोन जल्द होने जा रहा है लॉन्च जिओनी 6 हजार रुपये के स्मार्टफोन के साथ इंडियन मार्केट में वापसी करने के लिए तैयार