Moto G9 Plus

Compare+
डिस्पले
6.5 inches
फ्रंट कैमरा
16 MP
चिपसैट
Qualcomm Snapdragon 665
रियर कैमरा
64MP
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)
5000mAh
रैम
6GB
ओएस
Android 10
इंटरनल स्टोरेज
128GB
मोटोरोला आने वाले कुछ हफ्तों में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट के जरिए अपने नए स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोटोरोला अपनी पॉपुलर G सीरीज का नया स्मार्टफोन मोटो G9 प्लस लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

टीजर से मालूम चलता है कि G9 प्लस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर मोटोरोला का लोगो और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.

मोटोरोला G9 स्मार्टफोन में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. बैक पैनल पर मौजूद क्वॉड कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. इसके साथ ही स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.

G9 प्लस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. मोटोरोला स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. मोटोरोला ने अब तक स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का एलान नहीं किया है.

Moto G9 Plus Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट11th September 2020
भारत में लॉन्चNo
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)169.98 x 78.1 x 9.69 mm
वजन (ग्राम)223 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes, 30W
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सNA
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD
साइज6.5 inches
रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरOcta core (2 GHz, Quad core, Cortex A73 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A53)
चिपसैटQualcomm Snapdragon 665
जीपीयूAnreno 610
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा64MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा16 MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन802.11 b/g/n
ब्लूटूथ5.0
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबीType C
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Moto G9 Plus से जुड़े हर सवाल का जवाब

मोटोरोला G9 Plus स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा?

स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख का एलान नहीं हुआ है. लेकिन लीक से पता चलता है कि Moto G9 Plus जल्द ही मार्केट में होगा.

इस स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप कैसा होगा?

स्मार्टफोन में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल को होगा.

क्या G9 Plus स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा?

हां, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलना तय है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.