भारत में डाटा डाउनलोडिंग की रफ्तार में बढ़ोतरी, इतने Mbps की स्पीड से हुई डाउनलोडिंग
भारत ने अक्टूबर के महीने में मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड में वैश्विक स्तर पर 118वें स्थान से 113वें स्थान पर आ गया है. भारत ने 13 महीने का हाई रेट दर्ज किया है.

Downloading Speed Test: इंटरनेट टेस्टिंग फर्म Ookla ने 22 नवंबर 2022 को भारत में मोबाइल डाउनलोड स्पीड और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड मेडियन डाउनलोड स्पीड के आंकड़े पेश किए. Ookla ने कहा कि मोबाइल डाउनलोड स्पीड और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड मेडियन डाउनलोड स्पीड अक्टूबर में 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है. इससे भारत को दोनों मेट्रिक्स में वैश्विक रैंकिंग में ऊपर लाने में मदद मिली है.
भारत ने औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड की वैश्विक रैंकिंग में उच्चतम औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड (सितंबर में 13.87 Mbps से 16.50 Mbps तक) दर्ज की है. देश को सितंबर में 13.87 Mbps स्पीड के साथ 118वें स्थान पर था, और अब 16.50 Mbps स्पीड के साथ 113वें स्थान पर है. Ookla के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अक्टूबर के महीने में मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड में 13 महीने का हाई रेट दर्ज किया है.
रिलायंस जियो की 600Mbps औसत डाउनलोड स्पीड
रिलायंस जियो ने दिल्ली में अपने 5G नेटवर्क पर लगभग 600Mbps औसत डाउनलोड स्पीड दर्ज की है, जबकि भारत की कुल 5G स्पीड 500Mbps तक पहुंच चुकी है. बता दें कि भारत ने अक्टूबर में 5G सेवाएं शुरू की थीं. वहीं Ookla की 'स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस' रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने नेटवर्क की टेस्टिंग कर रहे हैं. टेलीकॉम की मानें तो उन्होंने 5G डाउनलोड स्पीड को 16.27Mbps से लेकर 809.94Mbps तक देखा गया है.
मकाऊ ने की सबसे अधिक बढ़ोतरी
अक्टूबर स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के मुताबिक, मकाऊ ने रैंक में सबसे अधिक बढ़ोतरी हासिल की है. ओवर-ऑल वैश्विक औसत मोबाइल स्पीड में संयुक्त अरब अमीरात दुनिया भर में 15वे स्थान पर रहा है. ओवर-ऑल वैश्विक फिक्स्ड औसत स्पीड में मोंटेनेग्रो ने सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की.
यह भी पढ़ें-
WhatsApp अपने डेस्कटॉप वर्जन को बना रहा दिलचस्प, आप डेस्कटॉप पर चेक कर पाएंगे कॉल हिस्ट्री
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















