बच्चों का WhatsApp अब माता-पिता के कंट्रोल में! इस नए फीचर से बदल जाएंगे नियम, अभी जानिए सब कुछ
WhatsApp जल्द ही ऐसे नए पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स पर काम कर रहा है जिनसे माता-पिता अपने बच्चों के अकाउंट को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे.

Whatsapp New Feature: WhatsApp जल्द ही ऐसे नए पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स पर काम कर रहा है जिनसे माता-पिता अपने बच्चों के अकाउंट को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रही है जिसमें बच्चों के लिए अलग से एक सेकेंडरी अकाउंट बनाया जा सकेगा जो माता-पिता के मुख्य WhatsApp अकाउंट से जुड़ा होगा.
बीटा वर्जन में दिखा नया बदलाव
📝 WhatsApp beta for Android 2.26.1.30: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 7, 2026
WhatsApp is working on primary controls to help parents manage secondary accounts with limited features, and it will be available in a future update!https://t.co/nqElZu0cz5 pic.twitter.com/jPQjhpSfrO
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.26.1.30 में देखा गया है. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और अभी आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है. हालांकि, इससे साफ है कि WhatsApp बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी को लेकर नए कदम उठाने की तैयारी में है.
सेकेंडरी अकाउंट क्या होगा और कैसे करेगा काम
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सेकेंडरी अकाउंट बच्चों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया जाएगा और इसमें सीमित सुविधाएं होंगी. यह अकाउंट माता-पिता के प्राइमरी अकाउंट से एक खास लिंकिंग प्रोसेस के जरिए जोड़ा जाएगा. इससे दोनों प्रोफाइल के बीच एक स्पष्ट कनेक्शन बनेगा जबकि चैट और कॉल की प्राइवेसी बनी रहेगी.
पहले से लगे होंगे कुछ जरूरी प्रतिबंध
सेकेंडरी अकाउंट का मकसद ही यह है कि उसमें कुछ पाबंदियां पहले से लागू हों. उदाहरण के तौर पर, बच्चों को केवल सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स से ही मैसेज और कॉल करने की अनुमति मिल सकती है. इससे अनजान लोगों से संपर्क होने का खतरा कम होगा. अभी WhatsApp में ऐसा कोई सीधा विकल्प मौजूद नहीं है जो मैसेजिंग और कॉलिंग को सिर्फ कॉन्टैक्ट्स तक सीमित कर दे.
माता-पिता को मिलेंगी सीमित जानकारी
WhatsApp माता-पिता के अकाउंट के साथ सेकेंडरी अकाउंट की कुछ सीमित एक्टिविटी अपडेट्स साझा करने की योजना भी बना रहा है. हालांकि, इसमें मैसेज या कॉल का कंटेंट शामिल नहीं होगा. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पहले की तरह लागू रहेगा जिससे बातचीत पूरी तरह निजी बनी रहेगी. साझा की जाने वाली जानकारी सामान्य अकाउंट एक्टिविटी या जरूरी सेटिंग्स में हुए बदलाव तक सीमित हो सकती है.
बच्चों के लिए सुरक्षित और जिम्मेदार इस्तेमाल की दिशा में कदम
फिलहाल ये पैरेंटल कंट्रोल टूल्स टेस्टिंग के दौर में हैं और WhatsApp ने इनके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है. लेकिन जब यह फीचर आएगा, तो माता-पिता के लिए बच्चों के WhatsApp इस्तेमाल पर उम्र के अनुसार सीमाएं तय करना आसान हो जाएगा. इससे बच्चे भी ऐप का इस्तेमाल ज्यादा सुरक्षित और जिम्मेदारी के साथ कर
यह भी पढ़ें:
घरों में काम करते दिखेंगे रोबोट, CES 2026 में नजर आए हैरान कर देने वाले ये रोबोट, फीचर कर देंगे दंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















