धीमे इंटरनेट में भी Netflix, अमेजन प्राइम पर बिना रुकावट चलेगा Video! इन सरल टिप्स को करें फॉलो
How To Change Playback Speed: आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप लो स्पीड इंटरनेट पर भी बिना किसी रुकावट के अपने पसंदीदा कंटेंट का मजा ले पाएंगे.

How To Speed Up Videos On Streaming Services: आज के समय में हमारा मनोरंजन हमारे स्मार्टफोन में है. फिल्मों के साथ-साथ आज ओटीटी का जमाना है जहां नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय हैं. आमतौर पर आपको इन प्लेटफॉर्म पर अपने पसंदीदा शो और फिल्में देखने के लिए इंटरनेट का उपयोग करना पड़ता है.
कंटेंट देखने के लिए यह प्लान लें:
आप शायद जानते हैं, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का आनंद लेने के लिए आपको एक सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा. अगर आप प्रीमियम प्लान खरीदते हैं तो आप ज्यादा इंटरनेट खर्च करेंगे, जबकि बेसिक प्लान लेने से आपको एचडी रिजॉल्यूशन में फिल्में देखने का फायदा नहीं मिलेगा, लेकिन तब आप इंटरनेट की बचत भी कर पाएंगे.
शो या मूवी देखते समय ऐसा न करें:
कई बार ऐसा होता है कि आपने कोई फिल्म देखी है लेकिन उसे दोबारा देखना चाहते हैं और ऐसे में आप बार-बार फिल्म को आगे बढ़ाकर या शो को आगे बढ़ाते हुए सीन को छोड़ देते हैं. हमारा सुझाव है कि आप ऐसा न करें क्योंकि आपका डेटा भी बहुत तेजी से बर्बाद होता है और अगर कोई धीमा डेटा है तो उसमें भी अधिक समय लगता है. धीमे इंटरनेट के साथ वीडियो को बार-बार खींचना या आगे पीछे करना बहुत निराशाजनक हो सकता है.
बीच-बीच में करें ये काम:
जब भी आप कोई शो या मूवी देख रहे हों और आपका इंटरनेट धीमी गति से चल रहा हो तो आपको बता दें कि आप वीडियो को बीच-बीच में कुछ देर के लिए पॉज भी कर सकते हैं. ऐसा करने से वीडियो थोड़ा बफर हो जाएगा और अगला भाग प्रीलोड हो जाएगा. इस तरह आपको बार-बार बफर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वीडियो चलता रहेगा.
टॉप हेडलाइंस
