अमेजन पर शुरू हुआ ग्रीन अर्थ क्विज, सवालों के सही जवाब देकर आप जीत सकते हैं इतना पे बैलेंस
अमेजन की ओर से क्विज सेशन केवल ऐप यूजर्स के लिए ही है, डेस्कटॉप यूजर्स इसमें पार्टिसिपेट नहीं कर सकते. सवालों के सही जवाब देकर यूजर्स 2 से 20 हजार रुपए तक अमेजन पे बैलेंस जीत सकते हैं.

नई दिल्ली: अगर आप अमेजन यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए है. ऑनलाइन शॉपिंग जाएंट ने अपने मोबाइल एप एक क्विज शुरू किया है. जिसमें पांच सवालों के सही जवाब देकर आप 2 से 20,000 तक का अमेजन पे बैलेंस जीत सकते हैं. क्विज में पूछे गए सवाल जनरल नॉलेज पर बेस्ड हैं. अमेजन हर दिन अपने यूजर्स के लिए क्विज सेशन करता रहता है.
क्विज खेलने का तरीका...
सबसे पहले आप अपने मोबाइल एप पर जाएं
एप के ऑप्शन को क्लिक करें जहां आपको क्विजटाइम का एक ऑप्शन दिखेगा, उसको क्लिक करते ही आप एक पेज पर रिडाइरेक्ट कर दिए जाएंगे.
रिडाइरेक्ट पेज पर ग्रीन अर्थ क्विज के नाम से एक आइकॉन मिलेगा, जिसपर क्लिक करते ही आप क्विज खेलना शुरू कर सकते हैं.
क्विज में आपको 5 सवालों के जवाब देने होंगे, हर सवाल के चार ऑप्शन होंगे
ये क्विज 25 नवंबर यानी आज सुबह 8 बजे से लाइव हो चुका है और दोपहर 12 बजे तक चलेगा
विनर्स को लकी ड्रॉ के जरिए चुना जाएगा और नाम का एलान अगले महीने 30 दिसंबर को होगा
बता दें कि अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए अमेज़न ने अपना एक नया प्रोजेक्ट पेश किया है. जिसका नाम 'प्रोजेक्ट जीरो' है. कंपनी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट जीरो के तहत एक एडिशनल प्रोऐक्टिव मैकेनिज़्म और पावरफुल टूल को अपनाया जाएगा जिससे नकली लोगों को इस अमेज़न के प्लेटफॉर्म से हटाने में मदद मिलेगी.
यूरोप, जापान और यूएस में करीब 7000 ब्रैंड्स ने इस प्रोजेक्ट के तहत एनरोल करा दिया है. भारत की भी काफी कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया. इस मौके पर अमेज़न के वर्ल्डवाइड कस्टमर ट्रस्ट एंड पार्टनर सपोर्ट वाइस प्रेसीडेंट धर्मेश एम मेहता ने बताया इस लॉन्च के साथ ही भारत में हम लोग काफी ब्रैंड्स को देखकर उत्साहित हैं. इसमें छोटे, मीडियम और बड़े स्तर के मल्टी नेशनल ब्रैंड्स जुड़े हुए हैं ताकि नकली लोगों को हटाया जा सके.
प्रोजेक्ट ज़ीरो अमेज़न की एडवॉन्स्ड टेक्नॉलजी और इनोवेशन से जुड़ती है. इसकी मदद से ब्रैंड्स के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है कि कौन असली है और कौन नकली है. इसके लिए तीन तरह के टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें ऑटोमेटेड प्रोजेक्शन्स, सेल्फ सर्विस काउंटरफीट रिमूवल टूल और प्रोडक्ट सीरियलाइज़ेशन शामिल हैं.
हो जाइए तैयार, 5 दिसंबर को आ रहा है Nokia का नया स्मार्टफोन, टीजर हुआ लॉन्च
Google का ये खास फीचर बढ़ा देगा आपकी तस्वीरों की खूबसूरती, जानें क्या होगा खास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















