इशारा करते ही मिल जाएगा सवालों का जवाब! क्या है Google का AI Astra?
Google Project Astra: गूगल ने अपने इवेंट के दौरान Project Astra लॉन्च किया है, जो कि एक फ्यूचर AI असिस्टेंट है. यह कैमरे में देखी गई किसी भी चीज को आसानी से एक्सप्लेन कर सकता है.

Google AI Project Astra: गूगल ने 14 मई को अपना मेगा इवेंट Google I/O 2024 आयोजित किया, जिसका मेन फोकस AI रहा. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने इवेंट की शुरुआत जेमिनी AI के बारे में बात करते हुए की. कंपनी ने अपने इस इवेंट के दौरान बड़े ऐलान किए और कई प्रोजेक्ट्स भी लॉन्च किए. इन्हीं में से एक Project Astra है, जो कि कैमरे में दिख रही हर चीज को एक्सप्लेन करती है. इसका एक डेमो गूगल ने अपने इवेंट के दौरान भी दिखाया.
क्या है प्रोजेक्ट Astra?
प्रोजेक्ट Astra कंपनी का एक नया प्रोजेक्ट है, जिसका फोकस एक फ्यूचर AI असिस्टेंट क्रिएट करना है. कहा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट कुछ-कुछ OpenAI के GPT4o जैसा है, जो कि आपके फोन का कैमरा देखने के साथ ही आपकी आस पास की सारी चीजों को एक्सप्लेन कर देगा. गूगल डीपमाइंड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसको लेकर एक वीडियो भी शेयर की है.
We’re sharing Project Astra: our new project focused on building a future AI assistant that can be truly helpful in everyday life. 🤝
— Google DeepMind (@GoogleDeepMind) May 14, 2024
Watch it in action, with two parts - each was captured in a single take, in real time. ↓ #GoogleIO pic.twitter.com/x40OOVODdv
महिला यूजर ने पूछे ये सवाल
वीडियो की शुरुआत एक ऑडियो जनरेट करने वाले डिवाइस के बारे में सवाल से होती है. इसमें एक महिला यूजर जेमिनी से कहते हुए नजर आ रही है जब तुम कोई साउंड वाली चीज देखो तो मुझे बताना. इसके बाद जेमिनी कहता है कि मैंने एक स्पीकर देखा है, जो कि साउंड के लिए यूज होता है.
महिला यूजर इसके बाद स्पीकर के पार्ट के बारे में सवाल करती है, जिसके बारे में जेमिनी तुरंत बता देता है. चौंकाने वाली बात तो उस दौरान सामने आती है जब कैमरे में एरिया दिखाया जाता है और यूजर पूछती है कि ये कौन सा एरिया है. जेमिनी तुरंत इसका जवाब देता है और एक्सेक्ट एरिया का नाम बता देता है.
यह भी पढ़ें:-
Bill Gates Viral Video: इतनी खुशी! Windows 95 के लॉन्चिंग पर झूम उठे थे बिल गेट्स, सामने आया वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























