Gmail vs Zoho Mail: कौन सा ईमेल है ज्यादा सुरक्षित और पावरफुल? जानिए स्विच करने का पूरा तरीका
Gmail vs Zoho Mail: ईमेल आज हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऑफिस का काम हो या निजी बातचीत, ज़्यादातर लोग सालों से Gmail का इस्तेमाल करते आ रहे हैं.

Gmail vs Zoho Mail: ईमेल आज हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऑफिस का काम हो या निजी बातचीत, ज़्यादातर लोग सालों से Gmail का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. इसका इंटरफेस आसान है और यह Google की दूसरी सर्विसेज़ के साथ अच्छी तरह काम करता है. लेकिन अब कई यूजर्स ऐसे विकल्प तलाश रहे हैं जो ज़्यादा प्राइवेसी, कम डिस्ट्रैक्शन और साफ-सुथरा ईमेल एक्सपीरियंस दें.
इसी वजह से भारत में बना Zoho Mail धीरे-धीरे प्रोफेशनल्स और संगठनों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. Gmail से Zoho Mail पर जाना पहली नजर में बड़ा बदलाव लग सकता है लेकिन असल में यह प्रक्रिया काफी आसान है.
लोग Gmail से दूरी क्यों बना रहे हैं?
Gmail में कई उपयोगी फीचर्स हैं लेकिन इसके साथ विज्ञापन भी दिखाई देते हैं और यह Google के बड़े इकोसिस्टम से जुड़ा रहता है. कई यूज़र्स को इनबॉक्स जरूरत से ज़्यादा भरा हुआ लगता है. वहीं, कुछ लोगों को प्राइवेसी की चिंता रहती है और वे ऐसा ईमेल प्लेटफॉर्म चाहते हैं जो विज्ञापनों के लिए मैसेज स्कैन न करे.
Zoho Mail का फोकस एक साफ, बिना विज्ञापन वाला इनबॉक्स देना है. इसे खासतौर पर प्रोफेशनल यूज़र्स, बिज़नेस और उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने ईमेल डेटा पर ज़्यादा कंट्रोल चाहते हैं.
Gmail से Zoho Mail पर कैसे स्विच करें?
Zoho Mail ने ईमेल माइग्रेशन को आसान बनाने के लिए खास टूल्स दिए हैं. सबसे पहले Zoho Mail पर अपना अकाउंट बनाना होता है. इसके बाद Gmail की सेटिंग्स में जाकर IMAP एक्सेस को ऑन करना पड़ता है.
जब यह सेटअप हो जाता है तब Zoho का माइग्रेशन टूल आपके Gmail से ईमेल, फोल्डर और कॉन्टैक्ट्स को नए Zoho Mail इनबॉक्स में कॉपी कर देता है. अगर Gmail अकाउंट बहुत पुराना या बड़ा है तो इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है. इस दौरान कोई मेल मिस न हो, इसके लिए Gmail से Zoho Mail पर ईमेल फॉरवर्डिंग भी चालू की जा सकती है.
सारा डेटा ट्रांसफर होने के बाद अपने कॉन्टैक्ट्स को नए ईमेल एड्रेस की जानकारी देना और जरूरी वेबसाइट्स व सर्विसेज़ पर ईमेल अपडेट करना जरूरी होता है.
दोनों ऐप्स में क्या है बड़ा फर्क?
Zoho Mail का सबसे बड़ा अंतर इसका क्लीन और फोकस्ड इनबॉक्स है. इसमें कोई विज्ञापन नहीं दिखते जिससे मेल पढ़ना और मैनेज करना आसान हो जाता है. इसका इंटरफेस भी सिंपल है और पूरी तरह कम्युनिकेशन पर ध्यान देता है.
Zoho Mail में बड़े अटैचमेंट्स सीधे भेजने की सुविधा मिलती है, इसके लिए अलग से क्लाउड लिंक बनाने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके अलावा, ईमेल रिकॉल फीचर भी दिया गया है जिससे भेजे गए मेल को बाद में वापस लिया जा सकता है.
ऑफिस और टीम यूज़र्स के लिए Zoho Mail में कोलैबोरेशन टूल्स भी मौजूद हैं जहां ईमेल पर कमेंट करना, टास्क असाइन करना और टीम से बातचीत करना एक ही प्लेटफॉर्म पर संभव हो जाता है.
सुरक्षा और अतिरिक्त सुविधाएं
Zoho Mail सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. इसमें एन्क्रिप्शन, एडवांस स्पैम फिल्टर और डेटा मैनेजमेंट टूल्स मिलते हैं जो ईमेल को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. ईमेल के साथ-साथ यूज़र्स को कैलेंडर, नोट्स और टास्क मैनेजर जैसी सुविधाएं भी एक ही जगह मिल जाती हैं. अगर आप एक शांत, सुरक्षित और प्रोफेशनल ईमेल एक्सपीरियंस चाहते हैं तो Gmail के मुकाबले Zoho Mail एक मजबूत विकल्प बनकर उभरता है.
यह भी पढ़ें:
Year Ender 2025: ये 5 स्मार्टफोन ट्रेंड्स जिन्होंने साल 2025 की तस्वीर ही बदल दी, अभी जानिए सब कुछ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























