Youtube लाया 'टेक अ ब्रेक' फीचर, वीडियो देखने के दौरान अब यूट्यूब आपको बताएगा कि कब लेना है ब्रेक
इस फीचर को पाने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को सबसे पहले यूट्यूब के सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद यूजर 15, 30, 60, 90 य 180 मिनट के गैप पर रिमाइंडर सेट कर सकता है.

नई दिल्ली: गूगल अपने यूजर्स के लिए रोजाना कोई न कोई नया फीचर लेकर आ रहा है जिससे यूजर्स तकनीक और जिंदगी के बीच तालमेल बिठा सकें. आपको बता दें कि गूगल आईओ 2018 में सर्च दिग्गज ने एक वेलबींग अभियान की घोषणा की थी जिसके जरिए यूजर अपनी डिजिटल आदतों और डिवाइस अडिक्शन को लेकर खुद पर काबू पा सकता है. इस अभियान में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब भी शामिल है जिसेक जरिए आप अपनी ऑनलाइन जिंदगी पर कुछ देर के लिए ब्रेक्स लगा पाएंगे. इसके लिए यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया है जिसे यूट्यूब एंड्रॉयड एप के नए वर्ज़न में 'Take a Break' नाम के नए फीचर को जारी किया जा रहा है.
⏰ Time to take a break?
Starting today, we’re updating the YouTube mobile app with features that help everyone understand their tech usage, disconnect when needed, and create healthy habits. Read more here: https://t.co/2uREFV8rMm pic.twitter.com/hXDwfGUhqe — YouTube (@YouTube) May 8, 2018
क्या है यूट्यूब का 'टेक अ ब्रेक' फीचर?
इस फीचर को पाने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को सबसे पहले यूट्यूब के सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद यूजर 15, 30, 60, 90 य 180 मिनट के गैप पर रिमाइंडर सेट कर सकता है. ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद यूट्यूब खुद ब खुद आपके वीडियो को उस समय पर रोक देगा. जिसके बाद यूजर के पास एप को बंद करने या ब्रेक लेने का ऑप्शन आएगा. आपको बता दें कि सेटिंग ऑप्शनल है और आप जब चाहेंगे तभी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Need a breather?
If you’d like, set a reminder to take a break every 15, 30, 60, 90 or 180 minutes. The reminder will pause your video until you dismiss it or choose to resume playing the video, here are the steps → https://t.co/om3eZFZa56 pic.twitter.com/caEJvSpC68 — Team YouTube (@TeamYouTube) May 8, 2018
वहीं यूट्यूब के नोटिफिकेशन मेन्यू में यूजर्स के लिए दो और नए फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें एक है 'Disable sounds & vibrations' जिसकी मदद से आप यूट्यूब एंड्रॉयड एप में एक निश्चित समय के लिए सभी नोटिफिकेशन्स साउंड्स को बंद कर सकते हैं. तो वहीं दूसरा फीचर 'Scheduled Digest' है जिसके जरिए यूजर्स को दिन में एक बार ही सभी नोटिफिकेशन मिल जाएंगी.
टेक अ ब्रेक और दूसरे नोटिफिकेशन फीचर्स यूट्यूब ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न 13.17.55 में उपलब्ध हैं. नए फीचर को Settings > General में जाकर ऐक्सेस किया जा सकता है और नोटिफिकेशन्स फीचर Settings > Notifications में उपलब्ध है.
टॉप हेडलाइंस
