Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Car चार्जर बेसिक, क्विक चार्ज को करता है सपोर्ट
शाओमी के अनुसार ये चार्जर 4 लेयर सर्किट चिपसेट प्रोटेक्शन के साथ आता है. जिससे फास्ट चार्ज और डिवाइस की सेफ्टी को ध्यान में रखा जा सके. इन चारो के नाम आउटपुट ओवरकरेंट प्रोटेक्शन, शार्ट सर्किट प्रोटेक्शन, आउटपुट ओवरवोल्टेज प्रोटेक्शन और हाई टेंप्रेचर प्रोटेक्शन.

नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट लीडर शाओमी ने भारत में नया कार चार्जर लॉन्च कर दिया है जिसे मी कार चार्जर बेसिक कहा जा रहा है. इसकी कीमत 599 रुपये है और डिवाइस 25 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है जहां इसकी कीमत 449 रुपये की गई है.
इस कार चार्जर में क्वालकॉम क्विक 3.0 यूएसबी पोर्ट है जो लाल रंग में आता है. शाओमी का मानना है कि ये तेजी से 18W तक चार्ज कर सकता है. मी कार चार्जर बेसिक में एक और यूएसबी पोर्ट है इसका मतलब ये हुआ कि आप एक साथ दो गैजेट चार्ज कर सकते हैं.
शाओमी के अनुसार ये चार्जर 4 लेयर सर्किट चिपसेट प्रोटेक्शन के साथ आता है. जिससे फास्ट चार्ज और डिवाइस की सेफ्टी को ध्यान में रखा जा सके. इन चारों के नाम आउटपुट ओवरकरेंट प्रोटेक्शन, शार्ट सर्किट प्रोटेक्शन, आउटपुट ओवरवोल्टेज प्रोटेक्शन और हाई टेंप्रेचर प्रोटेक्शन.
डिजाइन के मामले में मी कार चार्जर बेसिक LED रिंग के साथ आता है. इसकी मदद से अगर रात में आप गाड़ी चला रहें हैं तो आप आसानी से इसे ढूंढ़ सकते हैं. ये सिर्फ काले रंग में आता है जहां आपको 6 महीने की वारंटी मिलती है.
Source: IOCL





















