अब Facebook पर अपने दोस्तों संग एक साथ देख सकते हैं वीडियो, कुछ ऐसे करेगा ये फीचर काम
इस फीचर को सबसे पहले अनन्या अरोड़ा ने स्पॉट किया जिन्होंने कोड के कुछ स्क्रीनशॉट लिए जिसमें ' टैप टू वॉच टूगेदर नाउ' और ' चैट अबाउट द सेम वीडियो' था.

नई दिल्ली: हाल ही में आए एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक एक फीचर पर काम कर रहा है जहां अब आप और आपका दोस्त एक साथ इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो देख सकते हैं. ये इस तरह से मुमकिन होगा जैसे दोनों एक ही कमरे में बैठे हुए हैं. हालांकि इस फीचर को फेसबुक मैसेंजर पर रोलआउट किया जाएगा न कि फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर.
.@Facebook is testing watch party for @messenger! pic.twitter.com/30Hpuo9Ccp
— Ananay Arora (@ananay_arora) November 14, 2018
टेकक्रंच के रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक पहले ही ' वॉच वीडियो फीचर' को टेस्ट कर रहा है. फेसबुक के प्रवक्ता ने इस फीचर को कंफर्म किया और कहा कि फिलहाल इसे टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि इस फीचर को कब रोलआउट किया जाएगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.
बता दें कि इस फीचर को सबसे पहले अनन्या अरोड़ा ने स्पॉट किया जिन्होंने कोड के कुछ स्क्रीनशॉट लिए जिसमें ' टैप टू वॉच टूगेदर नाउ' और ' चैट अबाउट द सेम वीडियो' था. कोड के अनुसार यूजर्स को उस वक्त इंवाइट नोटिफाई किया जाएगा जब उनका कोई दोस्त उन्हें वीडियो देखने के लिए इंवाइट भेजेगा. इसकी मदद से अपने अपने घर में बैठकर दोनों दोस्त एक ही वीडियो को एक समय पर देख पाएंगे और चैट भी कर पाएंगे.
बता दें कि इसी महीने फेसबुक ने अपना नया वीडियो एप भी लॉन्च किया जिसकी टक्कर पॉपुल एप टिक टॉक से है. इस एप का नाम लास्सो (lasso) है. इस एप की मदद से आप छोटे फॉर्मेट वाले वीडियों को शेयर कर सकते हैं वो भी फिल्टर्स और स्पेशल इफेक्ट की मदद से.
Source: IOCL





















