OnePlus 6 पर आज से दिया जा रहा है बंपर डिस्काउंट, एक हफ्ते तक चलेगा ऑफर, ये रही पूरी जानकारी
वनप्लस फिलहाल भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जहां प्रीमियम स्मार्टफोन सेंगमेंट में वनप्लस 6 को अभी तक सबसे बेस्ट स्मार्टफोन कहा जा चुका है.

नई दिल्ली: 21 अगस्त यानी की कल से ही वनप्लस ने भारी डिस्काउंट का एलान किया है. ये ऑफर सिर्फ वनप्स 6 पर ही लागू होता है. जहां भारतीय यूजर्स के पास इन डिस्काउंट्स का फायदा उठाने का बेहतरीन मौका है. कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरू और मुंबई में अपने नए आउटलेट्स खोलने के बाद कंपनी ने चेन्नई में भी अपना नया आउटलेट खोल दिया है.

This week, we launched our new Experience Store in Chennai and celebrated World Photography Day. Read all about it in our Weekly Update ???? https://t.co/AoFvXCyT96 pic.twitter.com/hSFgCCvA8T
— OnePlus India (@OnePlus_IN) August 19, 2018
बता दें कि वनप्लस फिलहाल भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जहां प्रीमियम स्मार्टफोन सेंगमेंट में वनप्लस 6 को अभी तक सबसे बेस्ट स्मार्टफोन कहा जा चुका है. तो चलिए जानते हैं कि इस ऑफर में यूजर्स को वनप्लस पर क्या ऑफर मिल रहा है.
1. 6 महीने की नो कॉस्ट EMI, अगर आप फोन एमेजन की वेबसाइट या ऑफलाइन खरीदते हैं.
2. एक्सिस बैंक यूजर्स को 1500 रुपये का फ्लैट कैशबैक, दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन के लिए उपलब्ध.
3. एमेजन की वेबासइट पर 1500 रुपये का कैशबैक
बता दें कि इस ऑफर का मकसद ये भी माना जा रहा है कि जिसमें ये कहा गया है कि कंपनी कल हुए लॉन्च ओप्पो एफ9 प्रो और आज शाओमी पोको फोन को टक्कर देने के लिए ऐसा ऑफर लेकर आई है. फिलहाल ये ऑफर 21 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















