Amazon इंडिया से OnePlus 6T को कर सकते हैं प्री ऑर्डर, मुफ्त में मिल रहा है टाइप सी ईयरफोन
अपकमिंग वनप्लस फोन का टीजर वीडियो पहले ही आ चुका है जहां ये कहा गया है कि फोन को 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. एमेजन इंडिया पर नोटिफाई मी पेज पिछले कई दिनों से लाइव चल रहा है.

नई दिल्ली: वनप्लस 6टी एमेजन इंडिया पर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है. मायस्मार्टप्राइज़ और एंड्रॉयड प्यूर ने इस खबर की पुष्टि की है. दोनों कंपनियों का मानना है कि वनप्लस के इस फ्लैगशिप को 30 अक्टूबर तक बुक किया जा सकता है. फोन को बुक करने पर यूजर्स को मुफ्त में टाइप सी इयरफोन और एमेजन पे बैलेंस की सुविधा मिल रही है. 7 अक्टूबर को वनप्लस ने एक ट्वीट किया था जिसमें कहा गया था कि वनप्लस फ्लैगसिप को लेकर कई शानदार एलान होने वाले हैं. जहां एक ट्विटर यूजर्स ने रिप्लाई के रुप में एमेजन इंडिया एप से प्री बुकिंग डील के रुप में एक स्क्रीनशॉट डाल दिया.
Check back in 24 hours for an exciting announcement. #OnePlus6T pic.twitter.com/MCQeDXkdAj
— OnePlus India (@OnePlus_IN) October 7, 2018
लेटेस्ट रिपोर्ट की अगर मानें तो वनप्लस 6टी को पहले भी टूडेस डील्स सेक्शन और ऑल डील्स सेगमेंट के अंदर देखा जा चुका है. तो अगर यूजर एमेजन. इन से फोन को बुक करता है तो उसे 500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. वहीं साथ में यूजर्स को टाइप सी इयरफोन में दिए जाएंगे.
अपकमिंग वनप्लस फोन का टीजर वीडियो पहले ही आ चुका है जहां ये कहा गया है कि फोन को 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. एमेजन इंडिया पर नोटिफाई मी पेज पिछले कई दिनों से लाइव चल रहा है. फोन में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो वॉटरड्रॉप नॉच के और 9:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा. कहा जा रहा है फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा वहीं फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सुविधा दी जाएगी. वनप्लस 6टी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन की बैटरी 3700mAh की है जो डैशचार्ज टेक्नॉलजी के साथ आएगी.
वनप्लस 6 टी डुअल रियर कैमरा के साथ आएगा. फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक सपोर्ट करेगा. कंपनी ने कहा है कि फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट नहीं होगा. वहीं फोन बिना 3.5mm के हेडफोन जैक के साथ आएगा. नए वनप्लस बुलेट वायरलेस हेडफोन को भी लॉन्च करने की बात चल रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















