तो इस तरह आप अपने Facebook पोस्ट को डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं Whatsapp पर, ये है तरीका
सेंड इन व्हॉट्सएप फीचर ठीक व्हॉट्सएप के शेयर बटन की तरह ही होगा जो हम अभी तक कई वेबसाइट्स पर देख चुके हैं. हालांकि इस फीचर को फिल्हाल व्हॉट्सएप बिजनेस के लिए बनाया जा रहा है. जिससे फेसबुक के मार्केटप्लेस से प्रोडक्ट्स को आसानी से व्हॉट्सएप पर भेजा जा सके.

नई दिल्ली: फेसबुक हाल ही में एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिसके जरिए आप अपने फेसबुक की चीजों को व्हॉट्सएप पर शेयर कर सकते हैं. हालांकि इस नए फीचर को लेकर फेसबुक की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन कई बीटा यूजर्स का मानना है कि उनके फोन पर ये फीचर शामिल हो गया जिसके इस्तेमाल वो कर रहे हैं.
ऐसे काम करेगा ये फीचर
लेकिन ये फीचर काम कैसे करेगा? एक बार फेसबुक के शेयर बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास तीन ऑप्शन्स आएंगे- शेयर नॉउ, राइट पोस्ट और सेंड इन व्हाट्सएप. इसके बाद अगर आप चाहेंगे की फेसबुक के जरिए आप व्हॉट्सएप पर कोई वीडियो या इमेज भेज दें तो इसके लिए सबसे पहले आपको शेयर मेनू पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक लिंक जनरेट होगा. इस लिंक की मदद से आप किसी को भी फेसबुक के जरिए उस चीज को व्हॉट्सएप पर शेयर कर सकते हैं या किसी कॉंटेक्ट को भेज सकते हैं.
क्या है सेंड इन व्हॉट्सएप फीचर?
सेंड इन व्हॉट्सएप फीचर ठीक व्हॉट्सएप के शेयर बटन की तरह ही होगा जो हम अभी तक कई वेबसाइट्स पर देख चुके हैं. हालांकि इस फीचर को फिल्हाल व्हॉट्सएप बिजनेस के लिए बनाया जा रहा है. जिससे फेसबुक के मार्केटप्लेस से प्रोडक्ट्स को आसानी से व्हॉट्सएप पर भेजा जा सके.
फेसबुक और व्हॉट्सएप दोनों ही अपने अपने एप को इस फीचर को जोड़ रहे हैं जिससे बिजनेस को बढ़ावा मिले. एंड्रॉयड के बिजनेस एप के लिए व्हॉट्सए चैट फिल्टर्स जोड़ने वाला है जिसकी मदद से ग्रुप का एडमिन मैसेज को आसानी से खोज सकता है. चैट फिल्टर ऑप्शन अनरीड चैट्स, ग्रुप और ब्रॉडकास्ट कैटेगरी में मिलेंगे. जिसके बाद एडमिन को इस फिल्टर को पाने के लिए सर्च बार पर बस टैप करना होगा.
आपको बतां दे कि ये फीचर इंस्टाग्राम के एक्शन बटन फीचर की तरह ही है जो बिजनेस के लिए किए गए चैट्स को एक साथ इंबॉक्स में लाता है. व्हॉट्सएप के इस फीचर के साथ बिजनेस से जुड़े हुए कस्टमर्स को और आसानी होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























