रिलायंस ने लॉन्च किया JioGigaFibre, जानें- कैसे बढ़ जाएगी आपके इंटरनेट की स्पीड
रिलायंस की 41वीं एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि देश के 1,100 शहरों में घरों, कारोबारियों, छोटे और मध्यम उद्यमों और बड़े उद्यमों के लिए अब हम सबसे एडवांस फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सॉल्युशन (JioGigaFibre) प्रदान करेंगे.

मुंबई: रिलायंस एक बार फिर ग्राहकों के लिए खास और नया ऑफर लेकर आया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी इशा अंबानी ने आज जियो गीगा फाइबर (JioGigaFibre) लॉन्च किया. इस टेक्नलॉजी से इंटरनेट की स्पीड कई गुना तक बढ़ जाएगी. रिलायंस ने JioGigaFibre आपके घर और छोटे इंडस्ट्री तक फाइबर कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल देशभर के 11,00 शहरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी. JioGigaFibre की सुविदा इसी साल 15 अगस्त से उठा सकते हैं.
JioGigaFibre में दो अहम फीचर्स स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी और टीवी कॉलिंग की सुविधाएं दी गई है. जियो गीगा फाइबर को सेट-टॉप बॉक्स में कनेक्ट किया जाएगा और आपके टीवी में वाइस कमांड फीचर्स दिये जाएंगे.
घरवालों को कैसे मिलेगी सुविधा? आरआईएल की 41वीं एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, ''देश के 1,100 शहरों में घरों, कारोबारियों, छोटे और मध्यम उद्यमों और बड़े उद्यमों के लिए अब हम सबसे एडवांस फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सॉल्युशन प्रदान करेंगे.'' उन्होंने कहा, घरों के लिए इसका मतलब है- बड़े स्क्रीन टीवी पर अल्ट्रा हाई-डेफिनिशन एंटरटेनमेंट, आपके लिविंग रूम से मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस-एक्टिव वर्चुअल असिस्टेंट्स, वर्चुअल रियलिटी गेमिंग, डिजिटल शॉपिंग.''
व्यापारियों को क्या मिलेगा फायदा? अंबानी ने कहा, ''व्यापारियों और छोटे व्यवसायों के लिए, फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड का मतलब है- जब आप छोटे कारोबारी को कनेक्टिविटी देते है तो आप उन्हें बड़े व्यवसायों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सशक्त बनाते हैं.'' उन्होंने कहा कि बड़े उद्यमों के लिए, फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड का मतलब होगा ... वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता बरकरार रखने के साथ, डिजिटल टूल्स और तकनीक का इस्तेमाल कर चौथी औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा देना
JioGigaFibre ऑफर रिलायंस फिलहाल 90 दिनों के लिए 100 Mbps की स्पीड देगी. इसमें आप महीने में 100 जीबी तक डेटा खर्च कर सकते हैं। JioGigaFibre इंस्टालेशन फ्री है. शुरुआत में केवल 4,500 सिक्योरिटी मनी कंपनी लेगी. जो बाद में रिफंड कर दिया जाएगा.
रिलायंस AGM 2018: Jio कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, जियोफोन 2, जियोगीगाफाइबर सहित कई बड़े एलान
FTTH ही क्यों? JioGigaFibre फाइबर टू द होम (FTTH) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. JioGigaFibre में नए फाइबर का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे की केबल सीधी आपके घर में पहुंचेगी जो आपकी इंटरनेट स्पीड को कई गुना बढ़ा देगी। आम केबल का इस्तेमाल करने से इंटरनेट की स्पीड घट जाती है.
रिलायंस से पहले भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने कोलकाता और चेन्नई में FTTH टेक्नोलॉजी लॉन्च कर चुका है. हालांकि रिलायंस ने बड़े स्तर पर इसे लॉन्च करने का ऐलान किया है.
रिलायंस की AGM में बड़ा एलान, ₹1500 के जियो फोन में चलेंगे YouTube, facebook और WhatsApp
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























