जियो फाइबर: 1 जनवरी 2020 से उपलब्ध होगा जियो का IoT प्लेटफॉर्म
जियो फाइबर: जियो फाइबर सर्विस की शुरुआत 5 सितंबर 2019 से होने जा रही है.

जियो फाइबर: देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 42वीं सलाना जनरल मीटिंग में जियो फाइबर को लेकर कई बड़े एलान किए हैं. इस मीटिंग के बाद साफ हो गया है कि 5 सितंबर से जियो की फाइबर सर्विस देश के हर आम नागरिक के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि जियो का इंटरनेट ऑफ थिंद्स (IoT) प्लेटफॉर्म 1 जनवरी 2020 से उपलब्ध होगा.
जियो ने कहा है कि उसने देशभर में अपने 4G नेटवर्क के साथ नेरोबैंड इंटरनेट टू द थिंग्स सर्विस को जोड़ा है इसलिए इसे NBIoT कहा जाएगा. लॉन्च के दो साल के अंदर ही जियो ने दो बिलियन यानी की 20 करोड़ डिवाइस को इंटरनेट टू द थिंग्स के साथ जोड़ा है.
जियो ने इंटरनेट टू द थिंग्स सर्विस के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो की IoT सर्विस घर और ऑफिस में भी उपलब्ध होगी. जियो ने IoT सर्विस का डेमो पिछले साल इंडियन मोबाइल कांग्रेस में दिया था.
होम ब्रॉडबैंड सर्विस
जियो ने करीब सालभर के इंतजार के बाद होम ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने का एलान कर दिया है. जियो होम ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत यूजर्स को 100Mbps से लेकर 1GBPS के प्लान मिलेंगे. जियो होम ब्रॉडबैंड का बेसिक प्लान 700 रुपये से शुरू होगा, जबकि प्रीमियम पैक की कीमत 10 हजार रुपये होगी. जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ लैंडलाइन कनेक्शन में देशभर में वॉयसकॉल हमेशा मुफ्त रहेगी.
Source: IOCL























