एक्सप्लोरर
साल 2019 में हुवावे लॉन्च करेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, सैमसंग को दे सकता है टक्कर
हुवावे के सीईओ रिचर्ड यू ने कहा कि वो साल 2019 तक फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर देगी. ' हम फिलहाल इस फोन पर काम कर रहे हैं जिसके लिए आपको एक और साल इंतजार करने की जरूरत नहीं है.'

नई दिल्ली: हुवावे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मेकर है. कंपनी का अब कहना है कि वो अब फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है. 'डाय वेल्ट' के एक रिपोर्ट के अनुसार हुवावे इस फोन को साल 2019 में लॉन्च कर सकता है.
हुवावे के सीईओ रिचर्ड यू ने कहा कि वो साल 2019 तक फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर देगी. ' हम फिलहाल इस फोन पर काम कर रहे हैं जिसके लिए आपको एक और साल इंतजार करने की जरूरत नहीं है.'
चीनी कंपनी के सीईओ का मानना है कि ये फोल्डेबल स्मार्टफोन पर्सनल कंप्यूटर को रिप्लेस कर देगा. इंटरव्यू में सीईओ ने कहा कि आजकल लोग अपने पसर्नल कंप्यूचर को मोबाइल फोन के साथ इसलिए रिप्लेस नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके स्क्रीन्स काफी छोटो होते हैं. और हम इसी चीज को बदलने के लिए अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे. जहां आप डिस्प्ले को छोटा और बड़ा कर सकेंगे.Thank you for letting us be the real hero of the year. See you in London.16.10.18. #HigherIntelligence #HUAWEIMate20 pic.twitter.com/blwOcweRj1
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) September 12, 2018
हुवावे का ये बयान उस समय में आया है जब सैमसंग अपने मोस्ट अवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन को नवंबर में होने वाले एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस के दौरान टीजर जारी करेगा. कहा जा रहा है कि डिवाइस में 7 इंच का फ्लेकसिबल OLED डिस्प्ले दिया जाएगा जिसे हॉफ में फोल्ड किया जा सकता है. वहीं इसमें सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया जाएगा जिसे फोल्ड कर एक किया जा सकता है. सैमसंग अपने इस कदम से साल 2019 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन मार्केट को टारगेट करने वाला है. वहीं अगर फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 108, 157 रुपये हो सकती है.Unlock the power of your mind, a #HigherIntelligence is coming. #HUAWEIMate20 pic.twitter.com/L6nQlfwU4W
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) September 11, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























