Flipkart ने उतारा 10000mAh और 15000mAh वाला पावर बैंक, कीमत ₹799
बिलियन ब्रांड के तहत कंपनी ने दो पावर बैंक मॉडल किए हैं. 10000mAh वाले पावर बैक की कीमत 799 रुपये की गई है तो वहीं 15000mAh वाले पावर बैंक कदी कीमत 999 रुपये रखी गई है.

नई दिल्लीः फ्लिपकार्ट ने अपनी बिलियन ब्रांड का विस्तार करते हुए इसके पावर बैंक लॉन्च किए हैं. बिलियन ब्रांड के तहत कंपनी ने दो पावर बैंक मॉडल किए हैं. 10000mAh वाले पावर बैक की कीमत 799 रुपये की गई है तो वहीं 15000mAh वाले पावर बैंक कदी कीमत 999 रुपये रखी गई है.
ये दोनों ही पावर बैंक कई सारे यूएसबी पोर्ट के साथ आते हैं जिससे आप एक वक्त में कई स्मार्टफोन चार्ज कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि ये पावर बैंक ए-ग्रेड के लिथियम-इयॉन बैटरी के साथ आता है. याद रहे कि बिलियन फ्लिपकार्ट की इन-हाउस पार्टी है जिसे कंपनी ने पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था.
ये नया पावर बैंक फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव होगा. इसके ब्लैक, कॉपर, रोज गोल्ड वेरिएंट उपलब्ध होंगे. ये दोनों पावर बैंक के यूएसबी पोर्ट 5V / 2.1A पावर आउटपुट देने में सक्षम हैं. कंपनी का दावा है कि ये बाजार में उपलब्ध टॉप सेलिंग पावर बैंक के मुताबले 13 फीसदी तक वजन में हल्का है.
फ्लिपकार्ट इन पावरबैंक पर एक साल की डोर-स्टेप सर्विस वॉरंटी दे रहा है.इसके साथ ही ये बिलियन पावर बैंक खरीदने वाले एक्सिस बज्ज कार्ड यूजर्स को 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा.
बिलियन का पहला डिवाइस कैप्चर+ स्मार्टफोन था. जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी से शुरु होती है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल HD रिजॉल्यूशन के साथ आती है. बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट 7.1 ओएस पर चलता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया जो इस बजट में इसे बेहतरीन फोन बनाता है. कंपनी ने स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया. ये स्मार्टफोन लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















