एक्सप्लोरर
BSNL ने लॉन्च किया 171 रुपये का प्लान, रोजाना मिलेगा 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल
198 रुपये में रिलायंस जियो भी 2 जीबी 4 जीबी डेटा दे रहा है जिसमें अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलती है.

नई दिल्ली: जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने हाल ही में अपना एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. फिलहाल ये प्लान सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के लिए ही है. प्लान की कीमत 171 रुपये है जहां यूजर्स को 2 जीबी 2 जी/3जी/4जी डेटा रोजाना दिया जाएगा. प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS की भी सुविधा दी जा रही है. प्लान की वैधता 30 दिनों की है. यानी की एक महीने में यूजर्स को 60 जीबी डेटा मिलेगा. प्लान में अगर रोमिंग की बात करें तो ये सिर्फ मुंबई और दिल्ली सर्कल के लिए ही लागू है. बता दें कि 198 रुपये में रिलायंस जियो भी 2 जीबी 4 जीबी डेटा दे रहा है जिसमें अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलती है. प्लान की वैधता 30 दिनों के लिए है. एयरटेल भी 199 रुपये में 1.4 जीबी डेटा एक महीने के लिए दे रहा है जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स तो मिल रहें हैं लेकिन इस प्लान में एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है. पिछले महीने बीएसएनएल ने 19 रुपये का प्लान लॉन्च किया था जिसमें यूजर्स को 15 पैसे पर मिनट की दर से कॉल करने की सुविधा मिल रही थी. प्लान की वैधता 54 दिनों केलिए थी. फिलहाल ये प्लान तमिलनाडु और चेन्नई सर्कल के लिए ही उपलब्ध है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















