BSNL का प्रमोशनल ऑफर, 2GB डेटा मिलेगा बिलकुल फ्री
5 जनवरी से बीएसएनएल का प्रमोशनल ऑफर शुरु हो रहा है जिसमें हर यूजर को 2 जीबी फ्री डेटा दिया जाएगा.

नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने जीएसएम सिम यूजर्स के लिए नए प्रमोशनल ऑफर का ऐलान किया है. 5 जनवरी से बीएसएनएल का प्रमोशनल ऑफर शुरु हो रहा है जिसमें हर यूजर को 2 जीबी फ्री डेटा दिया जाएगा.
बीएसएनएल ने अपने बयान में कहा कि ये ऑफर बीएसएनएल के ऩए जीएसएम यूजर्स के लिए होगा. जो 3G सपोर्टिव स्मार्टफोन यूजर्स को ही मिलेगा. ये सब्सक्राइबर 2 जीबी फ्री डेटा 30 दिन की वैलिडिटी के साथ पाएंगे. ये फ्री डेटा खत्म होने पर यूजर को डेटा पैक खरीदना होगा.बीएसएनएल ने कहा कि ये प्रमोशनल ऑफर सरकार के डिजिटल इंडिया मुहिम का हिस्सा होगा. कोशिश होगी कि इसके तहत वो यूजर भी इंटरनेट एक्सेस कर सकें जिन्होंने अबतक इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया.
हाल ही में बीएसएनएल ने Detel के साथ मिलकर बेहद सस्ता फीचर डीटेल D1 फोन लॉन्च किया था. जिसकी इफेक्टिव कीमत 499 रुपये है. इस फोन को खरीदने वाले को बीएसएनएल की सिम दी जाएगी और पहले रिचार्ज की वैलिडिटी 365 दिन की होगी. डीटेल D1 153 रुपये के प्लान के साथ आएगा और ये प्लान की कीमत 499 रुपये में होगी. यानि 499 में ही 153 रुपये का प्लान भी मिलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























