एक्सप्लोरर
एप्पल ने ऑडी और BMW से भी महंगा कंप्यूटर किया लॉन्च, कीमत हैरान कर देगी
खास बात यह है कि यह कंप्यूटर टेस्ला, ऑडी और बीएमडब्ल्यू की गाड़ियों से भी महंगा है.कंपनी ने इसके टॉप मॉडल की कीमत 59,000 डॉलर (करीब 40 लाख रुपये) रखी है

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी जगत में हर दिन कुछ न कुछ नया लॉन्च होता ही रहता है. अमेरिका की बड़ी टेक कंपनी एपल ने ग्लोबल लेवल पर अपना अब तक का सबसे महंगा पीसी मैक प्रो को पेश किया है. खास बात यह है कि यह कंप्यूटर टेस्ला, ऑडी और बीएमडब्ल्यू की गाड़ियों से भी महंगा है. कंपनी ने इसके टॉप मॉडल की कीमत 59,000 डॉलर (करीब 40 लाख रुपये) रखी है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि एपल का मैक प्रो दुनिया का सबसे महंगा पर्सनल कंप्यूटर है.
कंपनी ने अमरीकी बाजार में इसकी बिक्री भी शुरू कर दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है लेकिन इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं नहीं मिली है. तो आखिर इसमें ऐसा क्या खास है जो इस सिस्टम की कीमत लाखों में है. .
एपल के मैक प्रो के बेस वर्जन के फीचर्स की बात करें तो इसमें परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा-कोर इंटेल (Xeon) सीपीयू लगा है. इसके साथ ही रेडिऑन प्रो 580 एक्स ग्राफिक्स के साथ 256 जीबी एसएसडी कार्ड की भी सुविधा दी गई है. इस सिस्टम में एक्सडीआर डिस्प्ले दिया है.
लेकिन इसके टॉप मॉडल में कंपनी ने सबसे दमदार प्रोसेसर लगाया है. जिसकी कीमत 40 लाख रुपये के करीब कीमत रखी है. कंपनी ने इसमें 2.5 GHz इंटेल Xeon W प्रोसेसर (28 कोर्स) और 56 थ्रेड और 4.4GHz तक का टर्बो बूस्ट दिया है.
इसमें एक टीबी रैम लगाई गई है जिसकी कीमत 25,000 डॉलर बताई जा रही है. इसके अलावा इसमें 4 टीबी एसएसडी कार्ड दिया है जिसकी कीमत 1,400 डॉलर से ज्यादा है. इन सभी कंप्यूटर पार्ट्स की कुल कीमत 39,399 डॉलर है.
इसके अलावा इसमें 10,800 डॉलर की कीमत वाला 32 जीबी का ग्राफिक कार्ड दिया है. इसके अलावा इसमें 5,999 डॉलर की कीमत वाला प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर दिया गया है, जिससे मिलती हैं शानदार पिक्चर क्वालिटी.
इतना ही नहीं इसमें 999 डॉलर वाला 'स्टैंड' और 2,000 डॉलर की कीमत वाला आफ्टबर्नर अक्सेलरेटर कार्ड दिया है. इतना ही नहीं 400 डॉलर की कीमत वाला मैक प्रो के वील्ज भी इसमें शामिल किये हैं.इन सभी कंप्यूटर पार्ट्स की कुल कीमत 59,597 डॉलर है.
यह भी पढ़े
Amazon ने Onida के साथ मिलकर लॉन्च किया 'फायर TV एडिशन', जानें कीमत और खूबियां
Realme Winter Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है जबरदस्त छूट, जानें सभी ऑफर्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















