Airtel, Vodafone और Reliance Jio को लग सकता है बड़ा झटका, 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स का हो सकता है नुकसान
विश्लेषकों का मानना है कि कम से कम रिचार्ज वाले प्लान भारती एयरटेल ने लॉन्च किए तो वहीं वोडाफोन भी कम कीमत पर यूजर्स को कई सारे प्लान देने लगा. इसके बाद आया रिलायंस जियो का प्लान जिसने सबको पीछे छोड़ दिया. इसके बाद अब यूजर्स के पास किसी एक को चुनने का ऑप्शन बचता है जहां वो बेहतरीन प्लान ले सकते हैं वो भी कम कीमत पर.

नई दिल्ली: टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स को आनेवाले 6 महीनों में 6 करोड़ सब्सक्रिप्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है. क्योंकि सभी कंपनियां प्लान और सर्विस को लेकर यूजर्स को नया सिम लेने के लिए कह रही हैं या नए सिम पर वैसा सर्विस दे रहीं हैं.
विश्लेषकों का मानना है कि कम से कम रिचार्ज वाले प्लान भारती एयरटेल ने लॉन्च किए तो वहीं वोडाफोन भी कम कीमत पर यूजर्स को कई सारे प्लान देने लगा. इसके बाद आया रिलायंस जियो का प्लान जिसने सबको पीछे छोड़ दिया. इसके बाद अब यूजर्स के पास किसी एक को चुनने का ऑप्शन बचता है जहां वो बेहतरीन प्लान ले सकते हैं वो भी कम कीमत पर.
इसकी मदद से अब ओवरऑल सब्सक्राइबर्स में कमी आ सकती है जो पहले यानी की अगस्त के महीने में 1.2 बिलिनय थी. हालांकि नए सिम और नए सब्सक्राइबर्स जरूर बढ़ेंगे. बता दें कि 730-750 मिलियन यूजर्स फिलहाल नए जिसमें सिंगल सिम होल्डर्स भी शामिल है. बाकी बचे यूजर्स दो सिम का इस्तेमाल करते हैं.
कई लोग आज भी दो सिम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब उन्होंने सिंगल सिम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. पहले यूजर एक सिम सिर्फ कॉल और दूसरा सिर्फ डेटा के लिए रखता है लेकिन अब जियो ने सबको पछाड़ते हुए लोगों के पास सिर्फ एक ऑप्शन रखा है यानी की एक ही सिम में आपको डेटा और कॉल दोनों सस्ती कीमत पर मिलेगी. इस कारण से लोग अब एक ही सिम इस्तेमाल कर रहें हैं जहां अब ये सवाल उठना लाजमी है कि जिन ऑपरेटर्स ने नए प्लान और नए सिम का तरकीब लगाया था उनके सिम अब या तो फेंक दिए जाएंगे या इस्तेमाल नहीं होंगे. क्योंकि यूजर अब एक सिंगल सिम इस्तेमाल कर रहा है.
सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसियसन ऑफ इंडिया यानी की COAI के डायरेक्टर जनरल राजन मैख्यूज़ ने कहा कि आनेवाले 6 महीनों में 25 से 30 मिलियन यूजर्स में कमी आएगी. एक तरफ इस बात से टेलीकॉम ऑपरेटर्स वाकिफ है जहां वो नहीं चाहते कि उनके यूजर्स प्लान को छोड़े या सिम बदले. इसलिए अब यूजर्स को 35, 65 , 95 रुपये मं 28 दिनों की वैधता मिल रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















