289 रुपये में Airtel दे रहा है अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 1 जीबी डेटा
289 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. वहीं रोजाना 100 एसएमएस और 1 जीबी 4 जी डेटा. प्लान की वैधता 48 दिनों के लिए है.

नई दिल्ली: मोबाइल ऑपरेटर की जंग एक ऐसी जंग बन गई है जो अब थमने का नाम ही नहीं ले रही और इसमें सबसे ज्यादा फायदा अगर किसी का हो रहा है तो वो यूजर्स है. वोडाफोन, एयरटेल, जियो रोजाना अपने यूजर्स के लिए नए प्लान लेकर आ रहें हैं. तो वहीं एक बार फिर एयरटेल ने अपना नया प्लान लॉन्च किया है. प्लान प्रीपेड है जिसकी कीमत 289 रुपये है.
टेलीकॉम टॉक के रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल ने इस प्लान के जरिए वॉयस कॉल पर फोकस किया है. 289 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. वहीं रोजाना 100 एसएमएस और 1 जीबी 4 जी डेटा. प्लान की वैधता 48 दिनों के लिए है.
ये प्लान उन यूजर्स के लिए काफी कारगर है जो कॉल का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. बता दें कि जियो भी 98 रुपये में कुछ ऐसा ही प्लान दे रहा है. जियो के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है जहां रोजाना 100 एसएमएस, 2 जीबी डेटा की सुविधा मिल रही है. बता दें कि एयरटेल के पास अभी भी सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर बेस है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















