4G सर्विस के लिए तैयार है BSNL, कब शुरू होगी 5G सर्विस? ये जानकारी आई सामने
BSNL ने जून के आखिर तक देशभर में 4G कनेक्टिविटी रोल आउट करने का लक्ष्य रखा है. इसके तुरंत बाद 5G पर काम शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि जल्द ही BSNL यूजर्स हाई स्पीड डेटा यूज कर पाएंगे.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL देशभर में अपनी 4G सर्विस शुरू करने के लिए तैयार है. कंपनी ने जून तक एक लाख 4G टावर लगाने का लक्ष्य रखा है. इनमें से अधिकतर टावर लगकर काम करना शुरू कर चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि जून अंत तक कंपनी की सभी 4G साइट्स ऑपरेशनल हो जाएंगी. इसके तुरंत बाद 5G कनेक्टिविटी के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से इसकी शुरुआत हो सकती है.
4G पर अभी तक कितनी प्रोग्रेस?
हाल ही में दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि BSNL की 4G कनेक्टिविटी के लिए एक लाख साइट की योजना बनाई गई थी. इनमें से 89 हजार इंस्टॉल कर दी गई है और सिंगल सेल फंक्शन टेस्ट प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा मई-जून तक सभी एक लाख साइट को ऑपरेशनल बनाने की योजना है. इसके बाद जून से 5G के काम शुरू हो जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL देश की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिनसे 4G टेक्नोलॉजी खुद डेवलप की है. बाकी कंपनियों ने 4G कनेक्टिविटी के लिए विदेशी कंपनियों की मदद ली थी.
दिल्ली से शुरू हो सकती है BSNL की 5G सर्विस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL दिल्ली में 5G (स्टैंडअलोन) को टेस्ट करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही कंपनी के पास अपनी 4G साइट्स को 5G में अपग्रेड करने का भी ऑप्शन है. BSNL के साथ काम कर रही TCS ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी की 4G साइट्स को सॉफ्टवेयर अपडेट की मदद से 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) में अपग्रेट किया जा सकता है. बता दें कि 5G कनेक्टिविटी शुरू करने के मामले में BSNL सबसे पीछे चल रही है. एयरटेल और जियो कई महीनों से 5G सर्विसेस दे रही हैं, जबकि वोडाफोन आइडिया ने भी मुंबई में अपनी 5G सर्विसेस को शुरू कर दिया है. जल्द ही देश हिस्सों में यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















