Watch Ultra 2 और 9 सीरीज की सेल पर एप्पल ने लगाई रोक, जान लीजिए वजह
एप्प्पल ने वॉच अल्ट्रा 2 और 9 सीरीज की सेल पर रोक लगा दी है. अगले फैसले तक ये स्मार्टवॉच बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी. जानिए ऐसा आखिर क्यों किया गया है.

Apple Watch Ultra 2: अगर आप एप्पल की लेटेस्ट स्मार्टवॉच सीरीज को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इसकी खरीदारी अब नहीं कर पाएंगे. दरअसल, कंपनी ने Watch Ultra 2 और 9 सीरीज की सेल पर US में रोक लगा दी है, साथ ही जल्द ये अमेजन और दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी हट जाएगी. अब अगर आप सोच रहे हैं कि कंपनी ने ऐसा क्यों किया है तो दरअसल, इसकी वजह एक पेटेंट विवाद है. US में गुरुवार से ऑनलाइन और रविवार से एप्पल की ये स्मार्टवॉच कंपनी के वेबसाइट और स्टोर पर नहीं मिलेंगी.
सेल्स पर क्यों लगाई रोक?
दरअसल, एप्पल ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योकि अक्टूबर में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आयोग ने चिकित्सा प्रौद्योगिकी कंपनी मासिमो के साथ बौद्धिक संपदा विवाद के एक हिस्से के रूप में रक्त ऑक्सीजन माप सुविधा के साथ एप्पल की घड़ियों को प्रतिबंधित करने का फैसला सुनाया था. ITC के फैसले पर वाइटहाउस के पास 60 दिनों का समय इसे रीव्यू करने के लिए था. इस दौरान कंपनी ने अपने घड़ियों की सेल जारी रखी थी. हालांकि अब एप्पल ने ये फैसला किया है वह US में वॉच अल्ट्रा 2 और 9 सीरीज को फिलहाल नहीं बेचेगी.
कंपनी ने कहा कि यदि ITC अपने फैसले को नहीं बदलती है तो वह इससे निपटने के लिए सभी जरुरी कदम उठाएगी और जल्द से जल्द अपने घड़ियों की सेल फिर से शुरू करेगी.
इस स्मार्टवॉच की सेल रहेगी जारी
ITC के आर्डर में ऐसी स्मार्टवॉच पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसमें ब्लड ऑक्सीजन फीचर है. ऐसी घडी जिसमें ये नहीं है, यानि Apple Watch SE की सेल US में जारी रहेगी. ऐसी स्मार्टवॉच जिसे लोगों ने पहले खरीद लिया है उनपर ITC का कोई नियम लागू नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ रफ एंड टफ स्मार्टफोन ला रही Asus, डिटेल जानिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















