Watch: खतरनाक स्टंटबाजी, मौत को खुली दावत देता युवक, बाइक पर एक तरफ लटकाए पैर, देखें वीडियो
Gonda Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के बालपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक युवक रोड पर चलती हुई मोटरसाइकिल पर खतरनाक स्टंट कर रहा है. देखें वीडियो.

UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बालपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एक जुलाई की रात का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक बिना हेलमेट के बाइक पर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. युवक ने बाइक चलाते समय दोनों पैर एक साइड कर रखे हैं और हाथ छोड़ रखे हैं. यह स्टंट उसने बीच सड़क पर किया, जिससे न केवल उसकी जान खतरे में थी, बल्कि आसपास चल रहे लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था.
सड़क पर स्टंट करता देख हैरान रह गए लोग
इस पूरी घटना का वीडियो पीछे आ रही एक कार में बैठे व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर काफी चिंता जताई है. कई राहगीर जो उस समय सड़क पर मौजूद थे, वह भी इस नजारे को देखकर हैरान रह गए.
View this post on Instagram
पुलिस को अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया
घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस अब उस युवक की तलाश में लगी हुई है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि इस तरह के स्टंट न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि बहुत खतरनाक भी होते हैं. इससे सड़क पर चल रहे आम लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे स्टंट न करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें-
विपक्ष कांवड़ियों को मीट खिलाना या दारू पिलाना चाह रहा है? भड़क उठे हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















