Coronavirus: लॉकडाउन-2 को सख्ती से लागू कराएगी योगी सरकार, सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन को पूरे प्रदेश में सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है।

लखनऊ, एबीपी गंगा। केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बाद यूपी सरकार ने भी कमर कस ली है। प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसके लिए योगी सरकार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन को पूरे प्रदेश में सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है।
योगी ने ट्वीट कर कहा, "कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ देश की लड़ाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन की कार्यवाही को 3 मई तक बढ़ाया है। उनका यह फैसला भारत की 130 करोड़ जनता के उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षित भविष्य के लिए उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है। हम इसका स्वागत करते हैं।"
कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने लॉकडाउन की कार्यवाही को 3 मई तक बढ़ाया है।
भारत की 130 करोड़ जनता के उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षित भविष्य के लिए उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है। हम इसका स्वागत करते हैं। — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2020
सीएम ने आगे लिखा कि हम उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की दूसरी कार्रवाई को भी तीन मई तक पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे। हमने तय किया है कि कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा। प्रदेश की पूरी सरकार एवं प्रशासन, हजारों स्वयंसेवी संगठन व संस्थाएं 23 करोड़ जनता की सेवा में दिन-रात लगकर कोरोना को परास्त करेंगे। हमने ठान लिया है कि अब तो कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की कार्यवाही को पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे।
पूरी सरकार एवं प्रशासन, हजारों स्वयंसेवी संगठन व संस्थायें 23 करोड़ जनता की सेवा में दिन-रात लगकर कोरोना को परास्त करेंगे। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2020
बतादें प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 660 हो गई है। 375 संक्रमित तब्लीगी जमाती हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















