UP Election 2022: आज अमरोहा में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी, जमीन से आसमान तक बढ़ाई गई सुरक्षा
सीएम योगी 43 करोड़ रुपये लागत की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद जन विश्वास यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा के हसनपुर पहुंचेंगे जहां वे 43 करोड़ रुपये लागत की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री जन विश्वास यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा हसनपुर के सुखदेवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित की गई है जिसमें हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. जनसभा में एक भव्य मंच तैयार किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा उत्तर प्रदेश के मंत्री अशोक कटारिया और क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के साथ क्षेत्रीय सांसद और विधायक भी मंचासीन होंगे.
सभी तैयारियां पूरी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा आज अमरोहा पहुंचेगी जहां उसके स्वागत की तैयारी जोरो जोरो से की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में हजारों कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. जनसभा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है साथ ही जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन नजर बनाए हुए हैं.
यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा
कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए थे एलईडी स्क्रीन लगाई गई है साथ ही हजारों की संख्या में कुर्सियां भी रखी गई हैं ताकि कार्यकर्ताओं को बैठने में कोई दिक्कत ना हो. जन विश्वास यात्रा को जिस तरह जनसमर्थन मिल रहा है उसे देखकर बीजेपी कार्यकर्ता भी गदगद हैं. यही वजह है कि बीजेपी के शीर्ष नेता और सरकार के उच्च पदों पर बैठे मंत्री इस जन विश्वास यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बता रहे हैं और उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने जनहित में काम किए हैं.
Banda News: 200 किलो अवैध गांजे के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, जानिए- कैसे कर रहे थे ये धंधा
Source: IOCL

























