Watch: 'सीएम बनावा डाक्टर संजय निषाद के', गाने पर जमकर झूमे योगी के मंत्री, बेटों ने कंधे पर उठाकर किया डांस
UP Politics: सोशल मीडिया (Social Media) पर योगी सरकार के मंत्री डॉक्टर संजय निषाद (Sanjay Nishad) के एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

UP News: निषाद पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. डॉक्टर संजय निषाद इस वीडियो में एक गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. 'सीएम बनावा हुआ डॉक्टर संजय निषाद' के गानों के बोल पर डॉक्टर संजय निषाद कार्यकर्ताओं के संग झूमते और थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर संजय निषाद के बड़े बेटे की बिटिया यानी कि संजय निषाद की पौत्री का जन्मदिन करीब 20 दिन पहले था. जिसका उत्सव उनके गृह जनपद गोरखपुर में उनके आवास पर मनाया जा रहा था. इसी जन्मदिन की पार्टी में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता पूरे उल्लास में अलग-अलग गानों पर नाच रहे थे. जब डॉक्टर संजय निषाद कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचे तो उस दौरान कार्यकर्ताओं ने "सीएम बनावा हुआ डॉक्टर संजय निषाद के" गाने को चलाया, जिस पर डॉक्टर संजय निषाद थिरकते हुए इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.
बेटों ने कंधे पर उठाया
इस वीडियो में पूरे उल्लास से लबरेज कार्यकर्ताओं ने संजय निषाद के मझले बेटे और सांसद प्रवीण निषाद को कंधे पर उठा लिया. वहीं डॉक्टर संजय निषाद के छोटे बेटे विधायक सरवन निषाद भी कार्यकर्ताओं के बीच में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि आज से लगभग 3 साल पहले 2022 चुनाव के मद्देनजर गायक दीपक ने "सीएम बनावा डॉक्टर संजय निषाद के" बोल देते हुए "अबकी बार निषाद सरकार का नारा" देते हुए गाना बनाया था.
इस गाने पर डॉक्टर संजय निषाद थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एबीपी लाइव से कहा कि उनकी इच्छा है अपने नेता को बड़े पद पर देखना और वो चाहते हैं कि उनके नेता समाज और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करें. बता दें कि डॉक्टर संजय निषाद अभी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और उनके पास मतस्य विभाग है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















