CM योगी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं यति नरसिंहानंद, पूर्व PM इंदिरा गांधी की भी कर दी तारीफ
UP News: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी से जब 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में किस समर्थन देंगे पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हम पूरे देश में एक ही नेता को मानते हैं, वह योगी आदित्यनाथ योगी हैं.

Yeti Narasimhanand on CM Yogi: वाराणसी पहुंचे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने काशी वालों से बड़ी अपील कर दी. उन्होंने कहा कि आप अपने सांसद पर दबाव बनाइए कि वह बांग्लादेश में बड़ी सैन्य कार्रवाई करें जिससे बांग्लादेश में एक हिंदू राष्ट्र का निर्माण हो सके. वहां पर जिस तरीके से हिंदुओं पर अत्याचार हुआ है, उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पड़ोसी देश को लेकर आक्रामक नीति को वर्तमान सरकार से बेहतर बताया. इसके अलावा महाकुंभ आयोजन पर सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि सरकार बधाई की पात्र है जिस प्रकार से महाकुंभ आयोजन को वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है.
योगी जी हो भारत के प्रधानमंत्री हमारा सपना- यति नरसिंहानंद
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी से जब एबीपी न्यूज ने सवाल किया कि 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में आपको किसका समर्थन होगा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हम पूरे देश में एक ही नेता को मानते हैं, वह योगी आदित्यनाथ योगी है. हम तो चाहते हैं कि वह आज ही देश के प्रधानमंत्री बन जाए. हमारा सपना है कि वह भारत के अगले प्रधानमंत्री हो. उनके पास भारत विरोधी ताकतों का सही जवाब देने की पूरी क्षमता है.
इसके अलावा उन्होंने बड़ा बयान देते हुए यह भी कहा कि बीते 10 वर्षों में दुश्मन देश के खिलाफ कोई भी आक्रामक नीति नहीं अपनाई गई है. सर्जिकल स्ट्राइक को छोड़ दें तो केवल बयान बाजी हुई है. इस मामले में इंदिरा गांधी की सरकार को बेहतर बताते हुए कहा कि निश्चित ही उस समय के इंदिरा गांधी सरकार ने तत्कालीन पाकिस्तान पर बड़ा कार्रवाई करते हुए उसके दो भाग कर दिए, उनकी नीति ज्यादा बेहतर रहीं.
अब हमारी वाली सरकार हर जगह बन रही है- यति नरसिंहानंद गिरी
अमेरिका में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर भी यति नरसिंहानंद ने कहा कि जिस प्रकार से पूरी दुनिया में अत्याचार बढ़ा है, अब सनातन विचारधारा को समर्थन करने वाली सरकार न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बन रही है. अमेरिका में भी हम वैसा ही देख रहे हैं, हम संयुक्त राष्ट्र संघ से भी बांग्लादेश की स्थितियों के बारे में आवश्यक कार्रवाई के लिए अपील करेंगे. इसके साथ ही भारत सरकार से कहना चाहते हैं कि जल्द से जल्द बांग्लादेश पर बड़ी सैन्य कार्रवाई करके वहां पे हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को रोका जाए.
महाकुंभ में रबड़ी वाले बाबा की धूम, सैकड़ों श्रद्धालुओं को फ्री में बांटते हैं आस्था और मिठास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















