लखनऊ पहुंचे वर्ल्ड बैंक चीफ अजय बंगा की CM योगी से मुलाकात, कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर हुई चर्चा
Ajay Banga met CM Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साइट विजिट करने के लिए वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अपनी टीम के साथ लखनऊ में आए हैं. मैं उनका और उनकी पूरी टीम का हृदय से स्वागत करता हूं.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश दौरे पर आए वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. राजधानी लखनऊ में सीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ में विजन, ऊर्जा और नेतृत्व की मजबूत क्षमता है. उन्होंने कहा कि जो विकास मैं 12 साल पहले की तुलना में आज देख रहा हूं, वह अद्भुत है. लखनऊ में गर्मजोशी से हुए स्वागत पर उन्होंने कहा कि यूपी मेरा ससुराल है, यहां आकर ऐसा लग रहा जैसे घर लौट आया हूं.
अजय बंगा ने कहा कि अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनना है तो उत्तर प्रदेश को विकसित करना जरूरी है. उन्होंने प्रदेश के मजबूत कानून-व्यवस्था, बेहतर सड़कों, उद्योगों और तेजी से बदलते इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी निवेश और रोजगार के लिए देश के सबसे उपयुक्त राज्यों में शामिल हो गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath and President of the World Bank Group, Ajay Banga, hold a meeting in Lucknow pic.twitter.com/WvtqMs6Gky
— ANI (@ANI) May 9, 2025
छोटे किसान यूपी की असली ताकत
बंगा ने प्रदेश के किसानों को लेकर कहा कि छोटे किसान ही उत्तर प्रदेश का असली सोना हैं. उन्होंने कहा कि किसान जमीन बेचकर नहीं, बल्कि उन्नत खेती करके अमीर बन सकते हैं. आधुनिक कृषि तकनीक, नवाचार और सरकार की मदद से किसान समृद्ध हो सकते हैं.
पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा और मैन्युफैक्चरिंग की सराहना
अजय बंगा ने यूपी के पर्यटन सेक्टर में संभावनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि यहां धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के साथ-साथ ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने प्रदेश के हेल्थ और शिक्षा क्षेत्र में हुए सुधारों की तारीफ करते हुए ‘रेडीमेड मील फॉर मदर’ योजना को बेहद सराहनीय बताया.
एमएसएमई और स्किल डेवलपमेंट को बताया भविष्य की कुंजी
बंगा ने यूपी के छोटे और मध्यम उद्योगों (MSME) को प्रदेश की आर्थिक रीढ़ बताया. उन्होंने कहा कि युवाओं को स्किल्स देकर ही हम उन्हें रोजगार के काबिल बना सकते हैं और योगी सरकार इस दिशा में अच्छा काम कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार के ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ प्रयासों की भी सराहना की जिससे उद्योगों का माहौल बना है.
मुख्यमंत्री योगी ने जताया आभार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ल्ड बैंक की टीम का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक का सहयोग इसमें बड़ा सहारा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है. बीते 7 वर्षों में यहां योगी सरकार के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था, आधारभूत संरचना, निवेश, और किसान कल्याण के क्षेत्र में कई बड़े कदम उठाए गए हैं. GSDP में यूपी लगातार ऊपर बढ़ रहा है और निवेश के क्षेत्र में देश में टॉप-3 राज्यों में जगह बना चुका है. वर्ल्ड बैंक पहले भी यूपी के कई प्रोजेक्ट्स जैसे गंगा सफाई, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टेट हाईवे और महिला सशक्तिकरण में सहयोग दे चुका है. यह दौरा न सिर्फ सहयोग की मजबूती दिखाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के बीच यूपी की विश्वसनीयता को भी रेखांकित करता है.
भारत-पाकिस्तान तनाव पर डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, सपा सांसद बोलीं- हमें अपनी सेना पर...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























