एक्सप्लोरर
बागपत में विवाहिता की हत्या, परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
बागपत में एक शादीशुदा महिला को मौत के घाट उतार दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।

बागपत, एजेंसी। जिले में दहेज की कथित मांग को लेकर एक शादीशुदा महिला को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है। दोघट थाना प्रभारी रमेश सिंह सिंधू ने कहा कि विवाहिता के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी। सिंधू के अनुसार मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के अन्तर्गत मुकंदपुर गांव निवासी पूजा (22) की शादी 11 मई 2018 को दाहा गांव निवासी सौरव राणा के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा, लेकिन बाद में ससुरालवालों ने उस पर पांच लाख रुपये और कार लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि शनिवार की रात आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की लाठी-डंडों से पिटाई की और उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतका के पिता की तहरीर पर ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















