Video: घर से निकला दरिंदा, सहम गए लोग, भारी भरकम किंग कोबरा को पकड़ने में छूटे पसीने, वीडियो वायरल
Viral Video: उत्तराखण्ड के देहरादून के एक घर में किंग कोबरा निकल आया, जिससे दहशत फैल गई. परिवार ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. वन कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया.

Uttarakhand News: उत्तराखण्ड के देहरादून में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर से अचानक किंग कोबरा निकल आया. यह जहरीला सांप जैसे ही नजर आया, घरवालों की चीखें निकल गईं और पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई. लोग इधर-उधर भागने लगे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई.
वनकर्मियों ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घर के एक कोने में छिपे इस खतरनाक किंग कोबरा को पकड़ना आसान नहीं था. वनकर्मियों ने पहले स्थिति का जायजा लिया और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की भी सांसें थमी रहीं.
View this post on Instagram
रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया कि किंग कोबरा बेहद जहरीला होता है और जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है. सांप को पकड़ने के दौरान उन्हें काफी पसीना आ गया क्योंकि कोबरा बार-बार फन फैलाकर फुफकार रहा था. लेकिन आखिरकार टीम ने हिम्मत और कौशल से उसे काबू कर लिया.
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
रेस्क्यू के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम की जमकर तारीफ की. लोगों का कहना है कि अगर समय पर टीम नहीं पहुंचती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल जरूर बना है, लेकिन लोगों ने राहत की सांस ली कि सांप को बिना किसी नुकसान के बाहर निकाल लिया गया. विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात के मौसम में सांप अक्सर घरों और बस्तियों की ओर चले आते हैं, इसलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए और ऐसी स्थिति में तुरंत वन विभाग से संपर्क करना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















