एक्सप्लोरर
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर
बॉलीवुड में जब भी किसी सीरियस मुद्दे पर फिल्म बनी है उसपर विवाद जरूर हुआ है। अब ऐसा ही कुछ हो रहा है विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा'के साथ

Bollywood के मशहूर निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्म 'शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' (Shikara) रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। जब से फिल्म का ट्रेलर सामने आया था तभी से इस फिल्म को लेकर कई विवाद सामने खड़े हो गए थे। अब विधु की फिल्म शिकारा के खिलाफ जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर इसे रिलीज किए जाने पर रोक लगाने और इसके कुछ दृश्यों को हटवाने की मांग की गई है। इस फिल्म को रिलीज किए जाने की तारीख 7 फरवरी है।
याचिकाकर्ता इफ्तिखार मिसगर, माजिद हैदरी और इरफान हाफिज लोन ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के बारे में गलत तथ्य दर्शाए गए हैं। हाल ही में खबरों से पता चला है कि याचिका का कहना है कि, "हम इसकी रिलीज रोकने और उन दृश्यों को हटवाने के लिए कह रहे हैं, जिनके जरिए घाटी के मुस्लिमों की छवि खराब करने की कोशि की गई है।" यह भी पढ़ेंः फैशन के मामले में बड़ी बहन से कम नहीं है Disha Patani की छोटी बहन, मॉडल नहीं भारतीय सेना में हैं लेफ्टिनेंट हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























