Video: पेट्रोल भरवाया और कार लेकर भाग गया शख्स, नोजल तोड़ साथ ले गया पाइप, देखें वीडियो
Hathras Viral Video: हाथरस में एक ड्राइवर ने जलेसर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर रुककर पेट्रोल भरवाया और बिना पैसे दिए भाग गया. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने कार का पीछा करने की कोशिश की. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 31 जुलाई की सुबह-सुबह एक ड्राइवर ने जलेसर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर रुककर पेट्रोल भरवाया और बिना पैसे दिए भाग गया. इस दौरान उसने पेट्रोल पंप की नली से नोजल भी तोड़ दिया, जिससे पंप को काफी नुकसान पहुंचा. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ड्राइवर ने पंप की नली से नोजल उखाड़कर फरार हुआ
सुबह के समय एक ड्राइवर अपनी कार लेकर श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन पर रुका. उसने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से अपनी कार की टंकी फुल कराने को कहा. कर्मचारी ने करीब 31.77 लीटर पेट्रोल डाला, जिसकी कीमत करीब 3000 रुपये थी. जैसे ही टंकी फुल हुई ड्राइवर ने पंप की नली से नोजल उखाड़ा और कार लेकर फरार हो गया. उसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी गाड़ी के पीछे दौड़े, लेकिन उन्हें रोक नहीं पाए. ड्राइवर ने इतनी तेजी से गाड़ी भगाई कि कर्मचारी उसका पीछा नहीं कर सके.
हाथरस,पेट्रोल भरवाकर बिना पेमेंट किए नोजल उखाड़कर कार चालक फरार, पूरी घटना CCTV में कैद हुआ।
— Vandana Sonkar (@Vndnason) August 1, 2025
देखें 👇 pic.twitter.com/rmFxiOyj06
पुलिस ने चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की
घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. कोतवाली हाथरस गेट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. पेट्रोल पंप संचालक लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें ड्राइवर की हरकतों का विस्तार से जिक्र किया गया. पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें ड्राइवर की कार और उसकी हरकतें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें -
Video: वर्दी पहन शराब के नशे में रेलवे ट्रेक पार करने लगे दरोगा जी, गुजर रही थी रेल, वीडियो वायरल
Source: IOCL





















