Video: काले कोबरा को पकड़ रहा था युवक, सांप ने उंगली में काटा तो अस्पताल लेकर पहुंचा, वीडियो वायरल
UP Viral Video: पीलीभीत जिले में अनोखी घटना घटी, जहां एक युवक को जहरीले कोबरा सांप ने कांट लिया, लेकिन सांप के कांटने के बाद युवक ने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद किया और अस्पताल इलाज करवाने चला गया.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के भुता थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली और साहसिक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने न सिर्फ अपने रिश्तेदार की सर्पदंश से मौत के बाद कोबरा सांप को पकड़ा, बल्कि खुद को डसने के बावजूद उसे डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंच गया. इस घटना ने अस्पताल में हड़कंप मचा दिया और डॉक्टरों सहित सभी लोग हैरान हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
डाक्टरों ने युवक की बचाई जान
बता दें कि अस्पताल में डॉक्टरों सहित सभी लोग युवक की तारीफ कर रहे है. युवक का नाम वीरपाल बताया जा रहा है. वीरपाल ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बीसलपुर में इलाज कराया और फिर जिला अस्पताल में भर्ती हुआ, जहां उसे तुरंत एंटी-स्नेक वेनम देकर उसकी जान बचाई गई. फिलहाल, वह खतरे से बाहर है और डॉक्टरों की निगरानी में है. यह घटना सर्पदंश के इलाज और साहसिक कार्रवाई का एक अनोखा उदाहरण बन गई है.
View this post on Instagram
वीरपाल ने सांप को ढूंढ निकाला
भुता थाना क्षेत्र के नवदिया रामपुर गांव में रहने वाले बुजुर्ग परमेश्वरी दयाल को उनके घर में एक जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया. सर्पदंश के कुछ समय बाद ही उनकी मृत्यु हो गई. परमेश्वरी दयाल के परिवार को शक था कि सांप अभी भी घर में छिपा हुआ है. इस डर से परिवार ने सांप की तलाश शुरू की. परमेश्वरी दयाल के नाती वीरपाल ने सांप को ढूंढ निकाला.
सांप को पकड़ने की कोशिश के दौरान कोबरा ने वीरपाल को भी डस लिया था, लेकिन वीरपाल ने हिम्मत नहीं हारी और घायल अवस्था में उसने कोबरा को डिब्बे में बंद कर लिया और अस्पताल अपना इलाज करवाने चला गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















