कार्डियक अरेस्ट से IIT BHU के छात्र की मौत, परिजनों और साथी छात्रों को लगा गहरा सदमा
UP News: वाराणसी स्थित आईआईटी बीएचयू में एमटेक के छात्र की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिसर में शोक की लहर दौड़ गई.

सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो और अनेक खबरों के माध्यम से अक्सर आपने देखा होगा कि कम उम्र के लोग भी देश में कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला आईआईटी बीएचयू से सामने आया, जब एमटेक के छात्र की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही न सिर्फ छात्र के परिजन बेसुध हो गए, वहीं साथी छात्रों और पूरे परिसर में भी शोक की लहर दौड़ गई.
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के मेहनाजनगर के रहने वाले अनूप चौहान IIT - BHU में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र थे. बुधवार की सुबह व अपने हॉस्टल रूम में अचेत अवस्था में मिले. साथियों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने अनूप को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल इस मामले में अनूप के मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. इस मामले में जैसे ही अनूप के परिजनों को सूचना मिली वह भी विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने के लिए निकल गए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था, वहीं अनूप के साथियों में भी शोक लहर है.
युवाओं में बढ़ता कार्डियक अरेस्ट
वर्तमान समय में देश के अलग-अलग शहरों से अक्सर ऐसी तस्वीर सामने आती है जिसमें कम उम्र के लोग भी कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो रहे हैं. इसके अनेक वजह है. हेल्थ एक्सपोर्ट की माने तो असंयमित जीवन शैली, चिंता, दबाव और खानपान भी इसकी एक वजह है. IIT BHU में हुई इस घटना के बाद यह विषय पूरे दिन परिसर में चर्चा के केंद्र में रहा.
बीते यूपी के कुशीनगर के तमकुहीराज कस्बे में डोल मेले की झांकी के दौरान भगवान शिव का किरदार निभाने वाले कलाकार की मंच पर ही मौत हो गई थी. रामबहल नाम का युवक, जो झांकी में भगवान शिव का किरदार निभा रहा था, कसया के बेलवा गांव का रहने वाला था.
डॉक्टरों ने शख्स को किया मृत घोषित
झांकी के दौरान सभी कलाकार अपनी-अपनी भूमिका को निभाने में मशगूल थे. डीजे की तेज आवाज के बीच कलाकार झूम रहे थे. रामबहल भी मंच पर झूमते-नाचते नजर आया, अचानक वो बेहोश होकर मंच पर ही गिर पड़ा. इसके बाद उसे तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















