वाराणसी गैंगरेप मामले में बड़ा एक्शन, पीएम मोदी की सख्ती के बाद हटाए गए DCP चंद्रकांत मीणा
Varanasi Gangrape Case में पीएम मोदी की सख्ती के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है. इस मामले में थाना अंतर्गत डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा को हटाकर डीजीपी ऑफिस लखनऊ अटैच कर दिया गया है.

Varanasi Gangrape Case: वाराणसी में 19 साल की लड़की से गैंगरेप मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. इस मामले में थाना अंतर्गत डीसीपी वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा को हटाकर डीजीपी ऑफिस लखनऊ अटैच कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के सख्त रूख को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप की स्थिति है. अप्रैल के पहले सप्ताह में यहां एक युवती के साथ 23 लोगों के गैंगरेप का मामला सामने आया था. वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात का संज्ञान लिया था और इस घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाया था.
वाराणसी के डीसीपी वरुणा जोन अंतर्गत लालपुर पांडेयपुर थाने पर युवती के साथ गैंगरेप मामले में 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. 11 अप्रैल को वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वाराणसी जिला प्रशासन और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों से इस घटना के बारे में जानकारी ली और सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए थे. जिसके बाद देर रात के बाद से ही डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा को यहां से हटाकर डीजीपी ऑफिस अटैच कर दिया गया है.
अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिन्हें जेल भेज दिया गया है. मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़िता के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी बेटी को न्याय नहीं मिला तो शासन प्रशासन से भरोसा उठ जाएगा. जानकारी प्राप्त होने तक पीड़िता का उपचार कराया जा रहा है. हालांकि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी वरुणा को हटाए जाने के बाद चर्चाओं का दौर एक बार फिर काफी तेज है.
आपको बता दें कि वाराणसी में एक 19 साल की लड़की से छह दिन में 29 मार्च से 3 अप्रैल तक 23 लोगों ने गैंगरेप किया था. इस मामले में पांडेयपुर ताने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. माना जा रहा है कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सख्ती के बाद ही ये बड़ा एक्शन लिया गया है. आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई भी देखने को मिल सकती है.
आकाश आनंद के लिए बसपा में आसान नहीं राह! मायावती का यह फैसला बना मुश्किल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















