Uttarakhand Weather: 29 जून तक भारी बारिश का दौर, SDRF-NDRF अलर्ट मोड पर
Dehradun News:उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी, चम्पावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Uttarakahnd Weather News: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी, चम्पावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है,जबकि अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है. साथ ही सभी जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. आने वाले दिनों की बात करें तो 29 जून तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है.
आपदा प्रबन्धन विभाग अलर्ट
इसको देखते हुए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने अपनी सभी तैयारियां कर ली है. प्रदेश में NDRF SDRF को सतर्क रहने को कहा गया है. लोगों से भी अपील की गई है कि नदी नालों को बारिश के वक्त पार पड़ने से पूर्व पानी का स्तर देख कर ही पार करें. अधिक बारिश होने पर यात्रा करने से बचें. चार धाम यात्रियों से भी कहा गया है कि भारी बारिश के वक्त प्रशासन ने जहां रुकने की जगह बताई है, वहां रुकें और बारिश रुकने के बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें.
भूस्खलन और बादल फटने का खतरा
बता दें कि मौमस विभाग के मुताबिक अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय है, लिहाजा बारिश के साथ-साथ उपरी पहाड़ी इलाकों में बेहद सावधानी की जरुरत है. उत्तराखंड में चुनौती इस समय चारधाम यात्रा है,क्यूंकि जुलाई और जून अंत में यहां अक्सर भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं आम हैं. सभी अलर्ट वाले जिलों में स्थानीय प्रशासन को सभी इंतजाम पूरे रखने के निर्देश दिए हैं. ताकि आपात स्थिति में कोई अनहोनी न हो. नागरिकों के लिए भी लगातार अलर्ट जारी है खासकर पहाड़ पर बारिश और बिजली गिरने पर यात्रा रोक दें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























