STF Raid in Uttarakhand: एसटीएफ ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो आरोपियों संचालक गिरफ्तार
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.वहीं फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Uttarakhand STF Raid : उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली.टीम ने नकली शराब बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया. एसटीएफ एवं आबकारी ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब, शराब बनाने वाला केमिकल के साथ ही फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ ने उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिहायशी इलाके में स्थित एक घर में पिछले महीने से चल रही नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. एसटीएफ की टीम ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री से संचालक विशाल मंडल पुत्र वीरेंद्र मंडल एवं विकास मंडल पुत्र वीरेंद्र मंडल निवासी लालकुआं को गिरफ्तार किया.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फैक्ट्री से चार प्लास्टिक के गैलन में 200 लीटर अवैध केमिकल, 10 गत्ते की पेटियों में 480 पव्वे गुलाब मार्की, शराब बनाने के उपकरण, 400 खाली छोटी बोतल, 03 गड्डी लेवल, बोतलों पर सील लगाने वाले 03 चार्ट, उत्तराखंड सरकार का मोनोग्राम बना हुआ, पांच पैकेट से 2000 ढक्कन, 01 अल्कोहल मीटर शराब की गुणवत्ता नापने वाला, एक बिना नम्बर की कार और एक स्कूटी बरामद की हैं. आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
क्या बोले एसएसपी आयुष अग्रवाल
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि हमारी टीम को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी, कि उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक घर में नकली शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर हमारी टीम ने आबकारी विभाग और दिनेश थाना की टीम के साथ नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी कर चार प्लास्टिक के गैलन में 200 लीटर अवैध केमिकल, 10 गत्ते की पेटियों में 480 पव्वे गुलाब मार्की, शराब बनाने के उपकरण, 400 खाली छोटी बोतलें, 03 गड्डी लेवल, बोतलों पर सील लगाने वाले 03 चार्ट, उत्तराखंड सरकार का मोनोग्राम बना हुआ मिला.
पहले भी दर्ज हो चुका है मुकदमा
छापेमारी के दौरान एक बिना नम्बर की कार और एक स्कूटी के साथ फैक्ट्री के संचालक विशाल मंडल और विकास मंडल को गिरफ्तार किया है.ये लोग उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से शराब बनाने का रॉ मटेरियल लेकर आते थें.फिर नकली शराब तैयार कर उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में सप्लाई करते थें.उन्होंने कहा कि नकली शराब की फैक्ट्री का संचालन करने वाले विकास और विशाल पर काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं और आबकारी विभाग में नकली शराब की सप्लाई करने पर पूर्व में कई मुकदमा दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: सारे खराब ईवीएम रायबरेली भेज दिए क्या? वोटिंग के बीच कांग्रेस का गंभीर आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























