एक्सप्लोरर
Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
Uttarakhand News: पुलिस अधीक्षक ने रुद्रप्रयाग को नशामुक्त बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों एवं जनपदीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो )
Rudraprayag News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में अवैध स्मैक का व्यापार तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. आए दिन स्मैक के साथ युवाओं को पकड़ा जा रहा है, युवाओं के साथ स्कूली छात्र भी स्मैक की चपेट में आ रहे हैं, जिससे उनका भविष्य चौपट हो रहा है. पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के निर्देश पर लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस (Police) ने एक शख्स को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशंस हर्षवर्द्धनी के प्रभावी पर्यवेक्षण में चेकिंग के दौरान जनपदीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक युवक के कब्जे से स्मैक बरामद की. पुलिस ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दिया है, जबकि अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ललित नेगी पुत्र विक्रम सिंह नेगी निवासी ग्राम रिखोली, कर्णप्रयाग के कब्जे से 2.90 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. इधर, एसपी डाॅ विशाखा भदाणे ने कहा कि नशे के कारोबार पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
दरअसल रुद्रप्रयाग जिले में बढ़ते नशे के कारोबार पर पुलिस सख्ती से पेश नहीं आ रही है, जिस कारण युवा और छात्रों में यह नशा बढ़ता ही जा रहा है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने नशे के अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान के निर्देश दिए हैं. इसके लिए सभी थाना प्रभारियों एवं जनपदीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी को नशामुक्त देवभूमि उत्तराखंड बनाने के लिए सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















