उत्तराखंड में पहले चरण के मतदान में 81.27% पड़े वोट, महिलाओं ने पुरुषों से अधिक किया मतदान
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उत्तराखंड में पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है. इस बीच 24 जुलाई को राज्य के कुछ जिलों में प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ है.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा सितारगंज गदरपुर और बाजपुर विकासखंड की 23 जिला पंचायत सदस्य, 160 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 246 ग्राम प्रधान और 2570 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए सुबह आठ बजे से भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मतदान प्रारंभ हो गया था.
सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक खटीमा में 76.58 प्रतिशत, सितारगंज में 80.77 प्रतिशत, गदरपुर में 84.75 प्रतिशत, बाजपुर में 83.91 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जिले में शाम पांच बजे तक कुल 81.27 प्रतिशत मतदान हुआ है.
भारी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतदान
उधम सिंह नगर जिले में प्रथम चरण में बाजपुर गदरपुर सितारगंज और खटीमा विकासखंड के लिए सुबह आठ बजे से 243 संवेदनाशील बूथों और 143 अति संवेदनशील बूथों पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मतदान शुरू हो गया था.
उधम सिंह नगर जिले में शाम पांच बजे तक खटीमा क्षेत्र में महिलाओं ने 52771 वोट, पुरुषों ने 47038 और कुल मतदान 99810 वोट, सितारगंज क्षेत्र में महिलाओं ने 54660 वोट, पुरुषों ने 54615 वोट और कुल मतदान 109277 वोट, गदरपुर क्षेत्र में महिलाओं ने 48802 वोट, पुरुषों ने 48179 वोट डाले हैं.
वहीं कुल मतदान 96263 वोट, बाजपुर क्षेत्र में महिलाओं ने 44964 वोट, पुरुषों ने 45283 वोट और कुल 90248 वोट पड़े हैं जबकि जिले में महिलाओं ने कुल 200477 वोट, पुरुषों ने कुल 195115 वोट और महिला पुरुष द्वारा कुल 395598 वोट डाले गए हैं.
इतने पदों के लिए हुआ मतदान.
24 जुलाई को प्रथम चरण में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा सितारगंज गदरपुर और बाजपुर विकासखंड क्षेत्र के 160 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 23 जिला पंचायत सदस्य,246 ग्राम और 2570 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान कर रही हैं. जिले में कुल मतदान 395598 हुआ है.
बता दें उत्तराखंड में दो चरणों में मतदान प्रक्रिया को पूरा करना है. पहले चरण की वोटिंग 24 जुलाई को छिटपुट घटनाओं के बीच शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है. इसके साथ ही राज्य में दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है. मतदान के परिणामों की बात करें तो 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से ही आना शुरू हो जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























