उत्तराखंड पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के आरोपों का चुनाव आयोग ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा?
Uttarakhand News: विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल एक्स पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि भारत का निर्वाचन आयोग उन नामांकनों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा है.

उत्तराखंड में हाल में बीते पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पिछड़ने के बाद अब चुनाव आयोग से करारा झटका लगा है. जी हां, चुनाव आयोग ने शनिवार को उत्तराखंड पंचायत चुनावों में कथित अनियमितताओं के संबंध में कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया और दावों को गलत और भ्रामक करार दिया.
कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों से जुडी एक शिकायत सम्बन्धी वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें आयोग पर अनदेखी का आरोप लगाया था. जिस पर आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को नकार दिया.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल एक्स पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि भारत का निर्वाचन आयोग उन नामांकनों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा है, जिनके नाम एक से अधिक मतदाता सूची में थे. पोस्ट में आगे दावा किया गया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों के बावजूद, चुनाव आयोग ने ऐसी डुप्लिकेट प्रविष्टियों को हटाने से इनकार कर दिया, जिसके कारण सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया.
कांग्रेस ने इसे "वोट चोरी" बताया और भाजपा और चुनाव आयोग पर लोकतंत्र को कुचलने के लिए मिलीभगत करने का आरोप लगाया.
चुनाव आयोग की तीखी प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए एक फ़ैक्ट चेक किया और स्पष्ट किया कि कांग्रेस की पोस्ट तथ्यात्मक रूप से गलत थी. चुनाव आयोग ने कहा कि यह पोस्ट गलत और भ्रामक है. चुनाव आयोग ने इस बात पर जोर दिया कि पंचायत और नगरपालिका चुनाव भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नहीं, बल्कि राज्य निर्वाचन आयोगों द्वारा कराए जाते हैं.
संविधान के अनुच्छेद 324 का हवाला देते हुए, ईसीआई ने कहा कि चुनाव आयोग संसद, प्रत्येक राज्य की विधायिका, तथा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यालय का चुनाव कराने तक सीमित है.
यही नहीं चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि सभी पंचायत और नगरपालिका चुनाव संबंधित राज्य चुनाव आयोगों के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोगों के बीच भूमिकाओं और जिम्मेदारियों में अंतर को समझाने के लिए एक आधिकारिक लिंक भी साझा किया.
आगामी चुनावों से पहले आयोग पर सवाल
चुनाव आयोग का यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है जब राजनीतिक घमासान तेज हो गया है, जिसमें कांग्रेस आगामी राज्य और स्थानीय चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग पर निशाना साध रही है. जहां विपक्ष ने कथित मतदाता सूची विसंगतियों पर चिंता जताई है, वहीं भारत निर्वाचन आयोग लगातार यह कहता रहा है कि पंचायत स्तर के चुनावों के लिए केवल राज्य चुनाव निकाय ही जिम्मेदार हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















