Uttarakhand News: पुष्कर सिंह धामी ने कहा, जल्द बुलाई जाएगी बीजेपी विधायकों की बैठक, इतने विधायक कर चुके हैं मुख्यमंत्री बनाने की मांग
Uttarakhand News: पुष्कर सिंह धामी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी के अबतक पांच विधायक उनके लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि बीजेपी (BJP) विधायक दल की बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के चुनाव के सवाल पर उन्होंने यह बात कही. धामी विधानसभा का चुनाव हार गए हैं. इस वजह से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चयन करने में बीजेपी को दिक्कत हो रही है.इस समय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम हैं. इसमें धामी का नाम भी शामिल हैं.
इन विधायकों ने की है इस्तीफे की पेशकश
पुष्कर सिंह धामी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी के अबतक पांच विधायक उनके लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं.विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर 47 सीटें जीती हैं. लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अपनी सीट हार गए हैं.अभी तक मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट छोड़ने का ऐलान करने वालों में चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी, जागेश्वर के मोहन सिंह मेहरा,लालकुंआ के डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट,रूड़की के प्रदीप बत्रा और खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के नाम शामिल हैं.
Uttarakhand | "The Legislature party meeting will be held soon," BJP leader Pushkar Singh Dhami on formation of new govt pic.twitter.com/iXIf2AuuYy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2022
यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बड़ा बयान, किया ये दावा
विधायक सरिता आर्य ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाने की मांग कर रही हैं. सरिता का कहना है कि धामी के नेतृत्व में ही उन्होंने चुनाव लड़ा और पार्टी को कुल 47 सीटों पर जीत मिली.प्रदेश भर में चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण धामी अपनी खटीमा सीट को अधिक समय नहीं दे सके और परिणाम विपरीत देखने को मिला. उनका कहना है कि अगर उनकी सीट आरक्षित सीट नहीं होती तो वह खुद ही धामी के लिए सीट छोड़ देतीं.
कौन कौन हैं सीएम पद की रेस में
इस पहाड़ी राज्य के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पुष्कर सिंह धामी के अलावा धन सिंह रावत और सतपाल महाराज के नाम की भी चर्चा है. धन सिंह रावत राज्य सरकार में मंत्री हैं. कद्दावर नेता और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सतपाल महाराज का नाम भी सीएम पद की रेस में है. उनकी आध्यात्मिक छवि भी बीजेपी के मुफीद बताई जा रही है.वहीं कांग्रेस से आना उनके लिए परेशानी पैदा कर सकता है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी सीएम पद के दावेदार हो सकते हैं. विधानसभा का चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़ा गया है.
Agra News: आगरा में मौत के हाथों से जिंदगी छीन लाई डॉक्टर, मुंह से सांस देकर बचाई नवजात शिशु की जान
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के लिए शीर्ष नेतृत्व ने धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल को पर्यवेक्षक के तौर पर चुना है. ये दोनों नेता जल्द ही उत्तराखंड के नए सीएम का चयन करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























