38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियां तेज, CM धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी 38 वें राष्ट्रीय समारोह के समापन समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह पूरी भव्यता के साथ हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में आयोजित होने जा रहा है. समापन को यादगार बनाने के लिए खिलाड़ियों के सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विशेष स्क्रीन प्ले की तैयारियां की गई हैं. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या उपस्थित रहेंगे.
समापन समारोह में उत्तराखंड के खिलाड़ियों की ऐतिहासिक उपलब्धियों को विशेष सम्मान दिया जाएगा. पूरे आयोजन की झलक दिखाने के लिए एक विशेष स्क्रीन प्ले (गेम्स रीकैप) प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें प्रतियोगिता की शुरुआत से लेकर समापन तक की मुख्य झलकियां शामिल होंगी. इस आयोजन को और भव्य बनाने के लिए बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह, कुमाऊनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक जीते हैं. समापन समारोह में इन स्वर्ण विजेता खिलाड़ियों को विशेष सम्मानित किया जाएगा.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित
गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. इसके अलावा, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगी. समारोह को भव्य बनाने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी योजना बनाई गई है. खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस वर्ष योगासन पहली बार राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बना है. इसे आगामी एशियन गेम्स में भी शामिल किया जाएगा. इसलिए, समापन समारोह में योगासन और मलखंब की विशेष प्रस्तुतियां रखी गई हैं.
रेखा आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान जनता की जबरदस्त भागीदारी रही. समापन समारोह में भी आम जनता को शामिल किया जाएगा. इसके लिए स्टेडियम में 15,000 से अधिक दर्शकों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे राज्य और देश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जहां सभी लोग खिलाड़ियों की मेहनत और सफलता का जश्न मनाएंगे. समापन समारोह में राष्ट्रीय खेलों का आधिकारिक फ्लैग अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा. हालांकि, अभी तक भारतीय ओलंपिक संघ ने अगले मेजबान राज्य की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. यातायात जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए गौलापार स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सीएम धामी ने अधिकारियों दिया निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को समापन समारोह की व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है और इसका समापन भी उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं, अब समापन समारोह भी उतना ही भव्य और शानदार होना चाहिए. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भी समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा किया जाए और सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना सुनिश्चित किया जाए.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में भीषण जाम के बीच धर्मेंद्र यादव बोले- लोगों को शादी का कार्यक्रम रद्द करना पड़ रहा है...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















