गैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र, में 19 से 22 अगस्त तक चलेगा सदन, इन मुद्दों पर होगी बात
Uttarakhand सरकार ने मानसून सत्र गैरसैंण में कराने का फैसला लिया है. राज भवन की अनुमति के बाद विधानसभा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. सत्र 19 से 22 अगस्त तक चलेगा.

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 19 अगस्त से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. भराड़ीसैंण में विधान सभा का सत्र शुरू होगा. इस बार सत्र में 545 सवाल पूछे जाएंगे. जिसके लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है.
मानसून सत्र के लिए एक सप्ताह का समय बाकी बचा है. प्रदेश सरकार ने मानसून सत्र गैरसैंण में कराने का फैसला लिया है. राज भवन की अनुमति के बाद विधानसभा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. सत्र 19 से 22 अगस्त तक चलेगा. इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने पत्र और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूरी तैयारी करनी है.
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा मानसून सत्र
सत्र के लिए तमाम विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के लिए 545 सवाल विधानसभा को भेजे हैं. इस समय प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. भूस्खलन के चलते काफी नुकसान हुआ है. इसे देखते हुए विधायकों की ओर से आपदा प्रभावित के पुनर्वास संबंधित प्रश्नों को भी सदन में उठाया जाएगा.
मानसून सत्र में विपक्ष सवालों की बौछार करने को बेताब है. विपक्ष भी आपदा भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर सवाल करेगा और सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. गैरसैंण के भराड़ीसैंण में सत्र होना है. 19 अगस्त से यह सत्र शुरू होगा लेकिन, इस दौरान भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है और प्रदेश में लगातार हो रही बारिश भोज कारण प्राकृतिक आपदा की घटनाएं लगातार सामने आ रही है.
खराब मौसम और आपदा बनी मुसीबत
इस सत्र के लिए पूरी सरकार और तमाम प्रदेश के विधायकों को वहां पहुंचना है इसके अलावा अधिकारियों कर्मचारियों सुरक्षा बल के जवान भी जाएंगे. ऐसे में भराड़ीसैंण में सत्र करवाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती हो सकता है.
विधानसभा के समक्ष 22 अगस्त से पहले सत्र शुरू करने की संवैधानिक बाध्यता है. 22 फरवरी को देहरादून विधानसभा में बजट सत्र आउट हुआ था. इसके 6 माह के भीतर सत्र करने की अनिवार्यता होती है. प्रदेश सरकार ही सत्र करने का समय वह स्थान तय करती है, इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बताया कि इस बार सत्र गैरसैंण में ही होगा हमारी तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है.
नेता विपक्ष यशपाल आर्या ने एबीपी से बात करते हुए कहा कि सरकार ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र करने का निर्णय लिया है सत्र वही होना चाहिए. खराब मौसम आपदाओं का हवाला देखकर भराड़ीसैंण में सत्र ना करना हमें स्वीकार नहीं है. आज पूरे प्रदेश में आपदा से लोग परेशान है. विपक्ष की और से आपदा प्रभावित क्षेत्र के मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा. इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार है.
शिवपाल यादव ने 'विजन 2047’ पर योगी सरकार को घेरा, पूछा- जब लोग बूढ़े हो जाएंगे तब होगा विकास..?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















