कैंची धाम मेले की तैयारी पूरी, इस बार तीन रूट से श्रद्धालुओं के लिए चलेगी शटल बस
Kainchi Dham:इस बार मेले में पहुंचने के लिए हल्द्वानी के साथ-साथ रामनगर और कालाढूंगी से भी शटल बस सर्विस शुरू की जाएगी. भीमताल और भवाली से टैक्सी सेवा से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर तक भेजा जाएगा.

Kainchi Dham Mela: उत्तराखंड के नैनीताल में 15 जून को लगने वाले सुप्रसिद्ध कैंची धाम मेले को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है और कैंची धाम मेले की ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नैनीताल पुलिस प्रशासन ने परिवहन विभाग साथ प्लान तैयार किया है. कैंची धाम में मेले में हर साल लाखों श्रद्धालुओं पहुंचते हैं. इस साल भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी गई हैं. इस बार मेले में पहुंचने के लिए हल्द्वानी के साथ-साथ रामनगर और कालाढूंगी से भी शटल बस सर्विस शुरू की जाएगी. इस बार जाम से निपटने के लिए भीमताल, भवाली और नैनीताल के कुछ जगहों को पार्किंग के लिए चुना गया है.
नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने एबीपी को बताया की मेला क्षेत्र में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त फोर्स की मांग शासन स्तर पर की गयी है, ताकि मेला सुगम और सुरक्षित बना रहे, साथ ही पार्किंग को लेकर अवस्था बनाई जा रही है, जिसमें शटल सेवा से श्रद्धालुओं को कैंची धाम भेजा जाएगा. वहीं परिवहन निगम के अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि कैंची धाम मेले को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के साथ बैठक की जा चुकी हैं. जिसमें कैंची धाम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को शटल सेवा की सुविधा देने को लेकर टैक्सी चालकों और बस चालकों के साथ वार्ता कर की जा चुकी है. पूर्व की भांति इस साल भी भीमताल और भवाली से टैक्सी सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर तक भेजा जाएगा.
यहां भी होगी व्यवस्था
इसके अलावा भीमताल और भवाली में भी कुछ जगह पर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. जिससे हल्द्वानी और कालाढूंगी से चलने वाले शटल सेवा को वहां रोक कर यात्रियों को आगे टैक्सी सेवा के माध्यम से भेजा जा सके.
दुनियाभर से आते हैं श्रद्धालु
बता दें कि नैनीताल स्थित कैची धाम मंदिर देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है और बाबा के भक्त केवल देश से ही नहीं विदेश से भी आते हैं. रोजाना हजारों की संख्या में यहां पर श्रद्धालु बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करने आ रहे हैं. जहां ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के लिए लगातार चुनौती बन रही है. बाहर से आने वाले यात्रियों को जाम से परेशानी उठानी पड़ रही है, जिसको देखते हुए परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन लगातार व्यवस्था को ठीक करने में जुटा हुआ है. हर साल 15 जून को भव्य मेला लगता है, लेकिन अभी से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है.
पुलिस के लिए ट्रैफिक को ठीक रखना मुश्किल काम साबित हो रहा है. मंदिर को लेकर राज्यसरकार भी कुछ बड़े कदम उठाने जा रही है, जिससे यहां लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी, साथ ही श्रद्धालुओं का मंदिर तक पहुंचना आसान हो जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















