कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का उत्तराखंड दौरा, 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
Uttarakhand News: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बुधवार को करीब डेढ़ साल बाद उत्तराखंड दौरे पर पहुंची. उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई है.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तराखंड की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बुधवार 27 अगस्त 2025, को उत्तराखंड दौरे पर पहुंची. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा लगभग डेढ़ साल के बाद उत्तराखंड दौरे पर पहुंचीं है. यहां पर उनके स्वागत में उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम नेता शामिल रहे.
बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आज देहरादून पहुंचीं. उनके दौरे से पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. कांग्रेस मुख्यालय में सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व विधायकों के साथ उन्होंने बैठक की. वही लगभग डेढ़ साल के बाद आज बुधवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचीं कुमारी शैलजा ने मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर संगठन की गतिविधियों व कार्यक्रमों पर चर्चा की.
पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
वहीं कुमारी शैलजा ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि कांग्रेस संगठन में सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होगी. बैठक में सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, प्रगट सिंह, प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश
वहीं कुमारी शैलजा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करें, 2027 में उत्तराखंड में सरकार बनाने में सहयोग करें और मौजूदा सरकार के तमाम भ्रष्टाचार और तमाम विकास विरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर करें.
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा यह उत्तराखंड दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में कांग्रेस पार्टी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहती है. हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम की बात की जाए तो बीजेपी ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: AMU की प्रोफेसर विभा शर्मा को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















