AMU की प्रोफेसर विभा शर्मा को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित
National Teachers Award 2025: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर विभा शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा. 5 सितंबर को राष्ट्रपति के हाथों उन्हें सम्मान मिलेगा.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर विभा शर्मा को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित किया गया है. उन्हें 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित किया जाएगा. डॉ विभा के चयन से यूनिवर्सिटी के छात्र और शिक्षक बेहद खुश हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कला संकाय के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर विभा शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया है. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों और पॉलिटेक्निक शिक्षकों को प्रदान किया जाता है.
राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान
प्रो. विभा शर्मा को यह पुरस्कार आगामी 5 सितंबर 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा. प्रो. शर्मा देशभर से चुने गए 21 शिक्षकों में से एक हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त होगा.
यह पुरस्कार भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान है, जिसमें प्रशस्ति पत्र, रजत पदक और 50 हजार का नकद पुरस्कार शामिल है. प्रो. शर्मा, जो एएमयू में जनसंपर्क प्रभारी सदस्य के रूप में भी सेवाएं दे रही हैं, ने एक कुशल शिक्षिका और प्रशासक के रूप में विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है.
एएमयू कुलपति और शिक्षकों ने जताई खुशी
एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल प्रो. विभा शर्मा की प्रतिबद्धता और विद्वता का प्रमाण है, बल्कि यह एएमयू के उस संकल्प को भी दर्शाता है जो शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है. उन्होंने प्रो. शर्मा के मूक्स और स्वेयम पाठ्यक्रमों के डिजाइन में योगदान और नाटक तथा रंगमंच अध्ययन में विशेषज्ञता की भी प्रशंसा की.
सह कुलपति प्रो. एम. मोहसिन खान ने इस उपलब्धि को एएमयू के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय की उस मजबूत शैक्षणिक संस्कृति का प्रमाण है, जो उत्कृष्ट शिक्षण और अनुसंधान को प्रोत्साहित करती है.
एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान ने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय सम्मान एएमयू के शिक्षकों को प्रेरित करते हैं कि वे और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचे और राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान दें. संभवतः प्रो. शर्मा विश्वविद्यालय की पहली शिक्षिका हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है.
कला संकाय के डीन, प्रो. टीएन सतीशन ने प्रो. शर्मा की शोध उपलब्धियों और नवोन्मेषी शिक्षण विधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी शिक्षण शैली और अनुसंधान छात्रों व सहकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत रही है. उनका कार्य न केवल हमारे संकाय की प्रतिष्ठा को बढ़ाता है, बल्कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान को भी सुदृढ़ करता है.
एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने कहा कि प्रो. शर्मा की मीडिया से संबंधित दक्षता ने विश्वविद्यालय की सार्वजनिक छवि को सशक्त किया है. उनका यह राष्ट्रीय सम्मान एएमयू की उपलब्धियों में एक और कीर्ति-चिन्ह जोड़ता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















